
पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम ने फीता काटकर किया अपोलो मेडिकल स्टोर एवम् छत्तीसगढ़ डेंटल केयर का उद्घाटन
पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम ने फीता काटकर किया अपोलो मेडिकल स्टोर एवम् छत्तीसगढ़ डेंटल केयर का उद्घाटन
बलरामपुर/अनिल यादव/हॉस्पिटल रोड़ थाना सनावल जिला बलरामपुर अपोलो मेडिकल स्टोर का शनिवार को “मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री पाल के लाल आदरणीय श्री रामविचार नेताम जी” ने सुभारंभ के बाद सुभाकामनाए दिए एवम् रामविचार नेताम जी अपना रूटिंग चेक करवाए मेडिकल स्टोर संचालक पूर्व BDC फागू रवि जी के पुत्र मुकेश रवि ने कहा सिर्फ एलोपैथिक दवाओ का फुटकर बिक्री किया जाएगा। मेडिकल संचालक कहा यहां पे टेंडल दांत का भी इलाज कराया जायेगा सभी होलसेल व रिटेल रेट में दवाइया मुहैया कराया जायेगा और लोगों की नजदीकी व्यवस्था भी होगी। जिसमे मुख्य रुप से जिला पंचायत श्री रामचरितर सोनवानी जी,भाजपा जिला मंत्री बलवंत सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह मुंशीराम सिंह मुन्ना रवि जी सनावल सरपंच संदीप सोनी की उपस्तिथि में फीता काटकर उद्घाटन किया गया।