छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

सड़क पर जब भी आप उतरे ,रहे चौकन्ना सुरक्षा आपके हाथों में- सूरजपुर एसपी

सड़क पर जब भी आप उतरे ,रहे चौकन्ना सुरक्षा आपके हाथों में- सूरजपुर एसपी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM


गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर-विश्रामपुर सड़क पर जब भी अब उतरे चौकन्ना रहे आपकी सुरक्षा आपके हाथों में हैं उक्त बातें सूरजपुर एसपी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन आज यातायात पुलिस के द्वारा विश्रामपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू ने आगे कहा कि यातायात नियमों की जानकारी हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है, जरा सी लापरवाही कितना भारी पड़ सकता है इसके बारे में अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने छात्राओं को कहा कि सुरक्षा आपके हाथों में है, यातायात नियमों का पालन करने से आप सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने के वजह से अधिक हो रही है। यातायात नियमों की जानकारी होने के बावजूद भी लोग उसका पालन नहीं करते है और वे दुर्घटना के शिकार होते है, जब भी सड़क पर निकले चौकन्ना रहे, सतर्कता बरतते हुए सफर करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें जम जागरण के माध्यम से शराब निषेध का अभियान चलाना चाहिए ।अधिकतर सड़क दुर्घटना शराब सेवन के कारण ही होती है इन दुर्घटनाओं को हम सब शराब सेवन के खिलाफ मुहिम चलाकर रुक सकते हैं। सड़क पर अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए, जब जजकम्यूनिटी मूव्हमेंट बनता है तो अपने आप लोग जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों से जुड़ने लगते है, केवल एक सप्ताह में ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे, यातायात से जुड़े जानकारियों को आप औरों से साझा करें इससे हमें काफी सहयोग मिलेगा और दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।
जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यम ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, जीवन को सुरक्षित बनाना है तो यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य ने छात्राओं को कहा कि यातायात नियमों की जानकारी और उसका पालन कर हम सभी सुरक्षित रह सकेंगे, पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि विद्यालय के छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों से संबंधित प्राप्त जानकारी को अपने परिजन और आसपड़ोस के लोगों से साझा करेंगे। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, पत्रकार नरेन्द्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही ने भी यातायात से जुड़े जानकारियों को छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्यआशीष भट्टाचार्य, के.मिनी प्रसन्ना, मिनी पानिकर,के.पी सिंह,महादेव जयसवाल, रामयश शर्मा,राजवंत सिंह,जयश्री विजय,डॉक्टर रेखा लाल, गौरी शंकर पांडे,सत्यांजली वियोगी, दी प्रभा मिंज,सुमन गुप्ता, गौरव मिश्रा, अखिलेश यादव,शोभना रंजीत,संतोष उपाध्याय,थलेश्वर राजवाड़े, तिलेश्वर सिंह,के कविता, शबनम अंसारी,लुसी ग्रेस आदि मौजूद थी।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!