
रायपुर | 8 मई को महाराष्ट्र के पाटन तहसील में भूकंप आया है वहा भूकंप के दो झटके महसूस किये गए है | पाटन तहसील के कोयना बाँध से 13 किमी दूर भूकंप का केंद्र था | एबीपी न्यूज ने महाराष्ट में भूकंप आने की पुष्टि किया है | रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने 03 मई 2021 को भारत सरकार को भूकंप का रिसर्च रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था की 5 मई के बाद महाराष्ट्र और पुणे में हलके भूकंप आ सकते है | उन्होंने बताया है की 5 मई से 25 मई तक भारत में भूकंपों का सेकण्ड राउंड शुरू होगा और उनके बताये अनुसार 5,6,7और 8 मई को मई को लगातार असम , हिमाचल ,महाराष्ट्र में भूकंप आया है | रिसर्चर तीव कुमार सोनी के बताये अनुसार भूकंप आने से रिसर्चर तीव कुमार सोनी का भूकंपों पर किया गया रिसर्च एकदम सही सिद्ध हो गया है |
रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने इससे पहले 23 अप्रेल 2021 को भी भारत सरकार को भूकंप का रिसर्च रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था की 25 अप्रेल के बाद असम में सुबह के समय दो बार भूकंप आयेगा | उनका असम में भूकंप आने का वह दावा एकदम सही सिद्ध हुआ है | उनके बताये अनुसार अप्रेल माह में असम में लगातार दो दिन 28 और 29 अप्रेल को सुबह के समय भूकंप आया था | साथ ही उनके बताये अनुसार मई माह में 5,6,7और 8 मई को फिर लगातार असम में भूकंप आया है |
रिसर्चर तीव कुमार सोनी ने सूर्य के विद्युत चुम्बकीय बल का रिसर्च कर बताया की भारत के चार भूकंप केन्द्र होंगे और इन्ही चारो भूकंप केन्द्रों में जादातर भूकंप आयेंगे – (01) गुजरात, राजस्थान, (02) दिल्ली, उत्तराखंड (03) असम, त्रिपुरा,मेघालय, अरुणाचल (04) जम्मू कश्मीर | इन भूकंपों के केन्द्रों के 300 किमी के क्षेत्र में भूकंप आयेंगे | सूर्यग्रहण से 45 दिन पहले से और 45 दिन बाद तक भूकंप आते है तथा 10 जून 2021 को सूर्यग्रहण है अत: 25 अप्रेल से 15 जुलाई तक भूकंप का समय काल है | जादातर भूकंप सुबह के 2:30 AM से 9:30 AM तक के समय में आयेंगे | अप्रेल में दो बार, मई में पांच बार, जून में तीन बार, जुलाई में दो बार भूकंप आ सकते है |