ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

Goa Tourism : गोवा जा रहे है तो इन बातों का रखें ध्यान, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, एक गलती और कड़ी कार्रवाई

गोवा (Goa) जाने का प्लान कर रहे हैं तो सरकार की नई एडवायजरी (Goa Government Advisory) को अच्छी तरह से पढ़ लें। क्योंकि आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

नई एडवायजरी के मुताबिक, गोवा जाने के बाद अगर आप किसी दूसरे टूरिस्ट के साथ ‘सेल्फी’ लेना या फोटो क्लिक कराना चाह रहे हैं तो सबसे पहले उसकी परमिशन लें।

सेल्फी या फोटो ली तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

अगर आपने बिना इजाजत सेल्फी या फोटो ली तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने निजता (privacy) का सम्मान करने के मकसद से ऐसा फैसला लिया है।

गोवा में ओपन प्लेस में खाना पकाना भी बैन

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

गोवा में ओपन प्लेस में खाना पकाना भी बैन कर दिया गया है। ऐसा करने पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। वहीं, बीच पर शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ठग चोरी की बाइक या कार कम कीमत पर बेचने की कोशिश

हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं, जिन्हें ठग चोरी की बाइक या कार कम कीमत पर बेचने की कोशिश करते हैं। नई गाइडलाइन में टूरिस्ट को ऐसे लोगों से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान न पहुंचाने की अपील

टूरिस्ट से गोवा की ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की गई है। ओवरचार्जिंग से बचने के लिए टैक्सी का मीटर देखकर किराया देने को कहा गया है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!