छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur : टी एस  और भूपेश के बीच कुर्सी की लड़ाई ने सरगुजा को दशकों पीछे धकेल दिया : ललन प्रताप सिंह……………

टी एस सिंहदेव को जीता कर अंबिकापुर की जनता अब पछता रही है- रामकृपाल साहू.......... टी एस  और भूपेश के बीच कुर्सी की लड़ाई ने सरगुजा को दशकों पीछे धकेल दिया- ललन प्रताप सिंह...............

टी एस और भूपेश के बीच कुर्सी की लड़ाई ने सरगुजा को दशकों पीछे धकेल दिया  :  ललन प्रताप सिंह……………

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मोर आवास मोर अधिकार अभियान अंतर्गत अंबिकापुर विधानसभा स्तरीय विधायक व मंत्री टी एस सिंह देव को आवास एवं कार्यालय का घेराव कार्यक्रम आज विधानसभा प्रभारी रामकृपाल साहू के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, मोर आवास मोर अधिकार संभागीय प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्थानीय पुराना बस स्टैंड से बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों का समूह जोरदार नारों के साथ अग्रसेन चौक होते हुए टी एस सिंहदेव के निवास और कार्यालय व्हाइट हाउस के समीप पहुंचा। भीख नहीं अधिकार मांगते हम अपना आवास मांगते के नारों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेटिंग के सामने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अंबिकापुर प्रभारी रामकृपाल साहू ने कहा कि टी एस सिंहदेव को जीता कर अंबिकापुर की जनता अब पछता रही है, गरीबों का आवास छीनने वाली भूपेश सरकार और उसके अकर्मण्य ऐसे मंत्री को जाने से अब कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा के विकास को टी एस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच कुर्सी की आपसी लड़ाई ने दशकों पीछे धकेल दिया, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि 2022 सभी गरीबों को छत मिले परंतु छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की गरीब जनता को वहां के राज्य सरकारों ने छलपूर्वक आवास मिलने नहीं दिया, इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी। इस अवसर पर मोर आवास मोर अधिकार संभाग प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि टी एस सिंहदेव का चाल, चरित्र और चेहरा आम जनता पहचान चुकी है, गरीबों को आवास देने के मामले में नाखून कटाकर शहीद बनाने का ढोंग कर रहे हैं टीएस बाबा, यदि उन्हें गरीबों के आवास की इतनी ही चिंता थी तो वे मंत्री पद छोड़ कर आम जनता के संघर्ष में शामिल क्यों नहीं हुए।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि केवल पंचायत विभाग से इस्तीफा देकर आम जनता को मूर्ख बना रहे हैं टी एस सिंहदेव, अंबिकापुर विधानसभा के विधायक और मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने पत्र में जिस कारण से विभाग छोड़ने की बात कही थी उसे भूपेश सरकार ने आज भी पूरा नहीं किया है, ऐसे में तत्काल उन्हें अपना मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। इस अवसर पर अंबिकापुर नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि अंबिकापुर विधानसभा के गरीब जनता को अगर आज प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है तो इसके सबसे बड़े दोषी भूपेश बघेल नहीं बल्कि टीएस सिंहदेव हैं, अपने कर्मों के कारण टी एस सिंहदेव जनता में मुंह दिखाने के लायक भी नहीं है। कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार अंबिकापुर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

घेराव कार्यक्रम में निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, नगर मंडल प्रभारी त्रिलोक कपूर कुशवाहा, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, अंबिकेश केसरी, बलराम जयसवाल, राजबहादुर शास्त्री, आलोक दुबे, फुलेश्वरी सिंह, मधु चौदाहा, राधेश्याम ठाकुर, विकास पांडे, संतोष दास, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, मनोज गुप्ता, विद्यानंद मिश्रा, मुनेश्वर रजवाड़े, रामकेश्वर रजवाड़े, दिनेश साहू, अनिल सिंह, राजेंद्र जयसवाल, विश्वविजय तोमर, रामप्रवेश पांडे, सर्वेश तिवारी, संजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, अशोक सोनवानी, वीरेंद्र बघेल, मनोज सोनी, संजीव वर्मा, पंकज गुप्ता, प्रिया सिंह, ज्योति चौरसिया, माया मिश्रा, संजय त्रिपाठी, वेदांत तिवारी, शानू कश्यप, दुर्गा शंकर दास, शरद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!