
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
		
	
	
Ambikapur : पीएम सम्मान निधि के तहत 76894 किसानों के खाते में 14 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित…………
पीएम सम्मान निधि के तहत 76894 किसानों के खाते में 14 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित…………
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्रधानमंत्री कृषि  सम्मान  निधि योजना अंतर्गत 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 13 वी किश्त की राशि का अंतरण किसानों के खातों में अंतरित की गई। उप संचालक कृषि पीएस दीवान ने बताया कि इस बार जिले की 76 हजार 894 किसानों के खाते में 14 करोड़ 85 लाख रूपए अंतरित की गई। इस बार जिले के किसानों की संख्या पिछली बार से 68702 किसान अधिक है। पिछली  12 वी किश्त की राशि केवल 8 हजार 192 किसानों को प्राप्त हुई थी।
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना अन्यर्गत जिले के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए केवायसी  अपडेशन एवं आधार सीडिंग का कार्य घर-घर जाकर किया गया। इसके साथ ही  केयवासी अपडेशन के लिए अभियान भी चलाये गए।
			
		 
				 
							
													 
					

 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









