
INTERESTING NEWS : गर्लफ्रेंड ने दिया प्यार में धोखा तो बॉयफ्रेंड को मिला 25 हजार रुपये ‘मोहब्बत का मुआवजा’ने दिया प्यार में धोखा तो बॉयफ्रेंड को मिला 25 हजार रुपये ‘मोहब्बत का मुआवजा’
INTERESTING NEWS : जमाना बदल रहा है। प्यार में भी ‘मोहब्बत के मुआवजे’ का करार हो रहा है! जी हां, एक बंदे ने सोशल मीडिया पर ऐसी पॉलिसी के बारे में बताया है कि उसके बारे में जानकर जनता हैरान है।
दरअसल, एक युवक-युवती ने रिलेशनशिप में रहते हुए एक निवेश किया। उसके तहत अगर दोनों में से कोई एक, दूसरे को धोखा देता है तो भैया.. निवेश का सारा पैसा पीड़ित को मिलेगा। अब शख्स का यह ट्वीट इंटरनेट पर छा चुका है, जिसे खबर लिखे जाने तक 13 हजार लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने पूछा – क्या कीजिएगा इतनी धनराशि का। वहीं दूसरे ने टिप्पणी की – लड़कियों के लिए कोई स्कोप है क्या HIF में? इसी तरह कुछ यूजर्स ने कहा कि कहां से लाते हैं लोग ऐसे-ऐसे आइडियाज। …तो एक बंदे ने इसे ‘मोहब्बत का मुआवजा’ कह दिया।
ज्वाइंट अकाउंट में जमा कर रहे थे हर महीने 500 रुपये