ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राशिफल

Horoscope Today 2 May 2023: मिथुन, कन्या, मकर राशि वालों का खुलेगा भाग्य, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 02 May 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 02 मई 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 11:18 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज शाम 07:42 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे.

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में कस्टमर की भीड़ के चलते आपको सांस लेने का भी टाइम नहीं मिलेगा. वर्कस्पेस पर दिन आपके फेवर में रहेगा, विरोधी भी शांत रहेंगे लेकिन फिर भी आप सतर्क रहकर कार्य करें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यां को उम्मीदों के पंख लग सकते है, आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर अपने कंपीटीटर को करारा जवाब देने के लिए पसीना बहाने में लगे रहेंगे. “जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते वें बाद में जीवन भर आंसू बहाते है.” वर्कप्लेस पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली के साथ की खरीददारी में व्यस्त रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ शॉर्ट ट्रिप  की प्लानिंग बन सकती है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा. कंस्ट्रक्शन बिजनेस में लंबें समय से रुके हुए प्रोजेक्ट आपकी कोशिश से पूरे होंगे. “कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप मिल जाएगा.” वर्कप्लेस पर सीनियर्स का एक्सपिरियंस आपके लिए फायदेमंद रहेगा. फैमिली में बड़ों की हेल्थ में सुधार आएगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी रोमांच और रोमांटिक दिन गुजरेगा. अगामी चुनाव को देखते हुए चहुं और आपके ही कार्यों की प्रंशसा होगी. स्टूडेंट्स को अगर सफल होना हैं, तो स्टडी में लिए गए फैंसलों पर कायम रहें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां दुर्गा को याद करे. बिजनेस में मैन पावर की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऑफिस में विरोधियों के द्वारा बिछाए जाल में आप फंस सकते है. घर में साजों समान पर ज्यादा खर्चा होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने ही धोखा दे सकते है. लव आईआर शादी-शुदा जिंदगी में आपकी कोई गलत हरकत पार्टनर को आप पर शक करने के लिए मजबुर कर सकती है. स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल डाउन  हो सकता है. ट्रेवलिंग के दौरान आप अपने समान को लेकर सतर्क रहें चोरी हो सकता है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेगे मदद. बिजनसमैन मुनाफा और फायदा बाजार बिजनस में बिना रिसर्च किए इन्वेस्टमेंट न करें. कार्यस्थल पर एक्सपीरियंस की कमी के चलते आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सोशल लेवल पर आपका फ्रेंडली रवैया होने से आप दूसरों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. फैमिली के साथ हाउसहोल्ड आइटम की खरीददारी में व्यस्त रहेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में प्यार भरे पल बितेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें योग प्रणायाम करें. “योग इंसान को स्वास्थ्य और निराकार बनाता है.” स्टूडेंट्स को अपने माइंड को ब्रोड रखना होगा, तब ही वो सफलता का स्वाद चखेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से मार्केट में आपका नेटवर्क बढे़गा जिससे बिजनेस की नेट वर्थ बढ़ेगी. कार्यस्थल पर विरोधी चाहते हुए भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे. सोशल लेवल पर आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे. “कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है.” लव और शादी-शुदा जिंदगी में पीस व हार्मनी बढ़ेगी. फैमिली के साथ सुकून भरे पल काफी दिनों के बाद बिताएंगे. सेहत को लेकर आप सतर्क रहें आपकी लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए भारी पड़ सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन अपने फिल्ड में बेहतर परफॉर्म करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. बिजनेस में रेवेंन्यू ग्राफ बढ़ने से आपकी चिंता में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपका कंसंट्रेट आपको आगे ले जाएगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर जितना आप चाहेंगे उससे अधिक आपके कार्य होंगे. फैमिली के साथ को देखते हुए किसी बड़े कार्य की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन का भरपूर आनंद लेंगे. सेहत के मामले में पेट दर्द, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. “पहले रखों स्वास्थ्य का ध्यान फिर करों सारे काम.” कंपीटीटिव स्टूडेंट्स रिवीजन को लेकर अवेंयर हो जाएं. उन्हें समय पर कंप्लीट करें.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. पार्टनरशिप बिजनेस में सुधार लाने के प्रयास में लापरवाही बरतने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कप्लेस पर आप स्किल्स को डेवलप करने पर ध्यान देंने में लगे रहेंगे. जल्दबाजी में पारिवारिक फैसले लेने से बचें. घरेलू समान पर धनखर्च ज्यादा होगा. सामाजिक स्तर पर आपके वर्क में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा परफॉर्म करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें. “विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता ही सच्चे पुरुष के लक्षण है.” स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो सकते है. हेल्थ रिलेटेड कुछ प्रोब्लम आपकी परेशानियों को बढ़ा सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ. बिजनेस में कुछ चैजेंज लाने के लिए स्किल्ड टीम को हायर करेंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम से आपके हाथ सफलता लगेगी. “कड़ी मेहनत झुरियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है.” फैमिली में किसी के साथ हो रही कड़वाहट दूर होगी उनके साथ खरीददारी की प्लानिंग बन सकती है. सेहत को लेकर आप अर्लट हो जाएं अपने डेली रूटिन में योगा व मेडिटेशन को एड करें. लव और शादी-शुदा जिंदगी में हुई मिसंडरस्टैंडिग दूर होने से रिलेशन स्ट्रॉन्ग होंगे. स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर जमकर प्रैक्टिस करेंगे. चुनावी रैली को देखते हुए पॉलिटिशियन की ट्रेवल ट्रिप बन सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. बिजनेस मे फाइनेंस मैनेजमेंट को आप ईजीली हैंडल करते हुए अपने बिजनस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिल सकता है. खरीददारी पर हो रहे खर्चें में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ाएगी. “चिंता करोगे तो भटक जाओंगे, चिंतन करोंगे तो भटके हुए को रास्ता दिखलाओंगे.” लव और शादी-शुदा जिंदगी  में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हेल्थ के मामले में अर्लट रहना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स का अपनी स्टडी से ध्यान भटक सकता है. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से एनीमेशन और मल्टीमीडिया बिजनेस  में आपको नए एड बनाने का कार्य मिल सकता है. कार्यस्थल पर आपकी कोशिशों से कंपनी को बड़ी डील मिल सकती है. खरीददारी में किसी प्रोडक्ट को लेकर आपके डिसीजन सटिक रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर का दिल आप अपनी बातों से जितने में सफल होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई पोस्ट आपके फॉलोवर्स बढ़ाएगी. सेहत के मामले में किसी बात को लेकर हेडेक, चक्कर की समस्या हो सकती है. “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है.” स्टूडेंट्स को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में गवर्नमेंट पेपर वर्क इनकंप्ली होने से टेंडर आपके हाथ से निकल सकता है. वर्कप्लेस पर सावधान रहें विरोधी आपकी गलतियों की ताक में बैठे है. कार्य की अधिकता के चलते होने के कारण भी आप अपनी फैमिली के साथ समय स्पेंड नहीं कर पाएंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके रुड बिहेवियर से आपको कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. “व्यवहार अच्छा रखिए वही साथ जाएगा, पैसों का क्या है, 8 बजे था, 8.15 बजे नहीं रहा.” लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स स्टडी मे आ रहे तनाव को दुर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में योग व मेडिटेशन ऐड करें. सेहत को लेकर शॉर्ट ट्रिप ट्रैवल हो सकती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे.  वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से फैशन, गारमेंट्स से रिलेटेड बिजनेस में प्रॉफिट हाथ लगेगा. ऑफिस में सहकर्मी और सिनियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमण्ड को अपने से दूर रखें. “घमण्ड किसी का नहीं रहा. टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसीके है.” राजनीतिक स्तर पर पॉलिटिशियन को पब्लिक का पूरा सर्पोट मिलेगा. जोइंट पेन से आप परेशान रहेंगे. शॉपिंग में आप फैमिली के साथ व्यस्त रहेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में सिचुएशन धीरे-धीरे सामान्य होगी. स्टूडेंट्स का ध्यान अपने रिजल्ट को बेहतर बनाने की कोशिश पर रहेगा.

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!