ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

Vastu tips For Job : लाख कोशिशों के बाद भी अगर नहीं मिल रही मनचाही नौकरी, तो अपनाएं यह वास्तु टिप्स, करियर में मिलेगी अपार सफलता…

नई दिल्ली :कई बार हमारी कड़ी मेहनत और लगन के बाद भी हमें अच्छी नौकरी या करियर में ग्रोथ नहीं मिलती है। ऐसा माना जाता है कि जीवन में सफलता के लिए न सिर्फ मेहनत बल्कि कुछ ज्योतिष और वास्तु उपायों को भी आवश्यकता होती है।आज इस लेख में आपको ऐसे उपाय बताने वाले है जिनको करने से आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

1 – अगर सालों से आपको नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आपको किसी मंदिर में जाकर नवग्रह अभिषेक करवाना चाहिए। इससे ना सिर्फ राहु केतु के दोष खत्म होंगे बल्कि नकारात्मक ऊर्जा से भी आपको मुक्ति मिलेगी।

2 – रोज सूर्य के उगने से पहले आपको उठना है और जल्दी नहाकर सूर्य देव को प्रणाम करें। इसके बाद अक्षत यानी चावल ले और शिवलिंग पर जल के अभिषेक के बाद इन अक्षत को चढ़ा दे। इससे आपको धन वृद्धि और तरक्की का सुख मिलेगा।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

3 – ऑफिस में आप कोशिश करें की दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर बैठे। इसके अलावा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी के सामने लौंग और सुपारी रखे और ऑफिस में जाते समय इस लौंग और सुपारी को अपने पास रखें।

4 – रविवार को या मंगलवार को एक जटा वाला नारियल ले और उसे लाल कपड़े से बाँध दे। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुँह करके किसी बहते हुए जल में उसे प्रवाहित कर दे। ऐसा करने से आपको सम्मान की प्राप्ति होगी।

5 – सात तरह के अनाज ले और 41 दिन तक मंदिर की छत पर पक्षियों के लिए डालें। इसके अलावा उनके लिए पानी की व्यवस्था भी करें। ऐसा करने से आपको नौकरी में उन्नति दिखाई देगी।

6 – ऐसे जातक जो विदेश में नौकरी प्राप्त करना चाह रहे है उनको उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो अपने हॉल में लगवानी चाहिए ताकि आप अधिक से अधिक उसके सामने रहे। हनुमान जी की फोटो भूलकर भी बेडरूम में नहीं लगानी है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!