छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए कराए गए रिजर्वेशन करने के बाद भी छूट रही है बस एवं ट्रेनें

यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए कराए गए रिजर्वेशन करने के बाद भी छूट रही है बस एवं ट्रेनें

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का बिश्रामपुर मे स्टॉपेज न होने से आई दिक्कत

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है लोगों की आगे की यात्रा रिजर्वेशन टिकट होने के बाद भी मेल नहीं मिलने से और एवं ट्रेन व बसे छूट रही है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले का पुराना रेलवे स्टेशन विश्रामपुर होने के बाद भी यहां से अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन गुजरती तो है परंतु विश्रामपुर स्टॉपेज नहीं रहने से यहां नहीं रूकती है ,जिससे सूरजपुर, करंजी, विश्रामपुर आसपास के यात्री 28 से 30 किलोमीटर दूर अंबिकापुर पहुंचकर अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन पकड़ने हेतु मजबूर है। इस मजबूरी से बचने के लिए यात्री विश्रामपुर रेलवे स्टेशन से अनूपपुर जाने के लिए अंबिकापुर शहडोल ट्रेन पकड़ कर या अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन पकड़ कर आगे की यात्रा अनूपपुर जबलपुर एवं कटनी से करना पसंद करते हैं। परंतु इन दिनों सभी यात्री ट्रेन विलंब से चलने के कारण यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ।आगे की यात्रा के लिए यात्री बस एवं रेलवे ट्रेन की टिकट रिजर्वेशन कराने के बाद भी बस एवं ट्रेन छूट रही है जिससे यात्रियों को आर्थिक , मानसिक परेशानी के साथ इस चिलचिलाती गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है
*4 घंटे 20 मिनट विलंब से निजामुद्दीन पहुंची सीजी संपर्क क्रांति, रिजर्वेशन के बाद भी आगे की यात्रा नहीं कर पाई बुजुर्ग*
रामानुजनगर की रहने वाली श्रीमती रुकमणी देवी अपने नाती 17 वर्षीय मयंक कुमार सिंह के साथ निजामुद्दीन जाने हेतु कल 13 मई को अंबिकापुर शहडोल यात्री ट्रेन से प्रातः 9:15 बजे अनूपपुर के लिए यात्रा प्रारंभ की, ट्रेन अनूपपुर समय पर पहुंचा दी। अनूपपुर से सीजी संपर्क क्रांति ट्रेन क्रमांक 128231 निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई सीजी संपर्क क्रांति कॉल निजामुद्दीन स्टेशन पर सुबह प्रातः 7:40 पर पहुंचना था परंतु ट्रेन 12 पहुंची जिससे आगे की यात्रा बस की टिकट रिजर्वेशन होने के बाद भी बस छूट गई, जिससे बुजुर्ग का 954 का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा साथ ही एसी बस छूट गई ।चिलचिलाती धूप में दिल्ली से नॉन एसी बस में बदी हिमाचल प्रदेश जाना पड़ा। यात्री इस बात को लेकर दुखित है कि सूरजपुर जिले में कहने का तो बड़े-बड़े विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे हैं परंतु आम जनता की जरूरतों को वह नहीं समझ पा रहा है, परिणामत: अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन को विश्रामपुर स्टॉपेज दिलाने में पूर्णत: असफल रहे हैं ।1964 का रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर मे न रुक कर निजामुद्दीन अंबिकापुर ट्रेन अंबिकापुर व सूरजपुर में रुक रही है । अंबिकापुर ट्रेन पकड़ना लोगों के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोग इन मुश्किलों से बचने के लिए विश्रामपुर से अन्य ट्रेनों से अनूपपुर ,जबलपुर, कटनी से गंतव्य की ट्रेनें पकड़ने के लिए खुद को सहज महसूस कर रहे हैं, परंतु यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की और मुश्किलें बढ़ा दी हैं
बिश्रामपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए माह में लगभग 600 यात्री अन्य ट्रेनों से होते है रवाना
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर रेलवे स्टेशन से महीने में लगभग 500-600 यात्री दिल्ली के लिए रवाना होते हैं। इसके बाद भी अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन को स्टॉपेज बिश्रामपुर नहीं दिया गया है जबकि सूरजपुर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों की असफलता को उजागर करता है। अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन का स्टॉपेज विश्रामपुर में न होने के कारण दिल्ली में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, इलाज कराने वाले मरीजों एवं अन्य स्थानों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन यात्रियों के अभाव में खाली रवाना हो रही है जिससे रेलवे क का भी लाखों की क्षति उठाना पड़ रहा है।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!