छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर विगत 15 दिनो में 33 स्थायी वारंटियो को किया तामिल

ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर विगत 15 दिनो में 33 स्थायी वारंटियो को किया तामिल

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरबा, दुर्ग, कबीरधाम, बलौदाबाजार, खैरागढ-छुईखदान-गंडाई, महासमुंद, बिलासपुर जिलों से पकड कर न्यायालय में किया गया पेश

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा विशेष टीम गठित कर की जा रही हैैं स्थयी वारंटियो की तामिली

26 साल पुराना फरार स्थायी वारंटी भी गिरफ्तार

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर विगत 15 दिनो में 33 स्थायी वारंटियो को बेमेतरा एवं अन्य जिलों से पकडकर तामिल कर न्यायालय में पेश किया गया हैं। जिसमें थाना बेमेतरा से 8 स्थयी वारंटियो को बेमेतरा, जिला राजनांदगांव, जिला कोरबा थाना उरगा क्षेत्र, पाटन दुर्ग, थाना नवागढ से 6 स्थयी वारंटियो को नवागढ, जिला मुंगेली थाना फास्टरपुर, ग्राम जल्ली थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली, ग्राम देवेंगा जिला बलौदाबाजार, डिघोरा जिला मुंगेली, कुआ थाना चंदनू, थाना नांदघाट से 4 स्थायी वारंटियों को नांदघाट, केसला, मुर्रा, जिला महासमुंद, थाना दाढी से 3 स्थायी वारंटियों को मजगांव बिरसिंघी, लोरमी जिला मुंगेली, थाना साजा से 2 स्थायी वारंटियों को जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडाई, चिखला, थाना खम्हरिया से 2 स्थायी वारंटियों को खम्हरिया, ठेलका चौक, डौकाबांधा, थाना बेरला से 2 स्थायी वारंटियों को ग्राम बेलतरा, घटियाकला, पुलिस चौकी देवकर से 2 स्थायी वारंटियों को देवरकोना थाना बोरी जिला दुर्ग, डोगरगांव जिला राजनांदगांव, पुलिस चौकी मारो से 1 स्थायी वारंटी को थाना पथरिया जिला मुंगेली, पुलिस चौकी कंडरका से 2 स्थायी वारंटियों को जिला बिलासपुर एवं सिमगा जिला बलौदाबाजार, पुलिस चौकी खण्डसरा से 1 स्थायी वारंटी को जिला कबीरधाम मीनीमाता चौक से पकडा गया हैं। उक्त फरार 33 स्थायी वारंटियो को मुखबिर कि सूचना पर पकड कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 13 जून को बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाकर थाना बेमेतरा स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के केस नं. 393/1996 धारा 379, 34 भादवि में 26 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी कन्हैया सतनामी पिता सुखलाल ऊर्फ कोंदा सतनामी ग्राम जरवाय थाना रानीतराई जिला दुर्ग को मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया एवं विशेष न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 04/2021 धारा 366, 376, 34 (2) (N) भादवि एवं एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी प्रकाश विश्वकर्मा पिता ताराचंद विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी फरसवानी थाना उरगा जिला कोरबा को मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!