ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

Gwalior Crime News: मिया-बीबी में हुई तकरार…पत्नी ने उठाया ऐसा कदम…पति के जान पर बन आई

ग्वालियर। अक्सर आपको पति-पत्नी के बीच विवाद के कई मामले सुनने मिलते हैं. जिसको लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने मिलता है. ऐसी ही कुछ दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर इलाके में पति-पत्नी के बीच हुई तकरार का खामियाजा पति को भुगतना पड़ा. जरी सी बात पर पत्नी ने ऐसा कदम उठाया कि पति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और मामला पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहीं अपनी ऐसी हरकतों के बाद पत्नी घर पर ताला डालकर फरार हो गई.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

पड़ोसी युवक से पत्नी करती थी बात: दरअसल, दरअसल कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर निवासी 32 वर्षीय सुनील धाकड़ प्राइवेज जॉब करता है. यहां उसकी पत्नी भावना रहती है. कुछ दिन पहले सुनील से पड़ोस में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से बात करती है. इस पर कई बार उसने भावना को समझाया, लेकिन उस पर फर्क नहीं पड़ा. एक दिन जब पति सुनील घर आया तो भावना युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी. उसने पत्नी को कई बार बात करने से मना किया, लेकिन उसने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया. इससे सुनील नाराज हो गया और भावना से मोबाइल छीन लिया. उस समय तो भावना नाराज होकर चली गई.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

पति पर डाला खौलता तेल: वहीं रात करीब दो बजे जब पति गहरी नींद सो रहा था. तब भावना ने उठकर किचन में तेल को उबाला और उसके ऊपर गर्म तेल डाल दिया. तेल इतना गर्म था कि उसका प्राइवेट पार्ट गर्म तेल से जल गया. तभी वहां से उसकी पत्नी भाग निकली. दर्द से तड़पते सुनील ने मदद के लिए चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुनील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने पति के बयानों के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!