छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

अपराध नियंत्रण एवं लघु अधिनियम प्रकरणों पर अधिकारी दे गंभीरता से ध्यान – भावना गुप्ता

अपराध नियंत्रण एवं लघु अधिनियम प्रकरणों पर अधिकारी दे गंभीरता से ध्यान – भावना गुप्ता

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ने अधिकारियों का मीटिंग लेकर अवैध कार्यों पर कार्यवाही करने दिये निर्देश

थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखने, वारंटीयों की धरपकड़ के दिए निर्देश

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आज 22 अगस्त को समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना/चौकी प्रभारियों, डीएसबी, डीसीबी प्रभारी की बैठक लेकर अगामी विधानसभा चुनाव के समय मतदान केन्द्रों की अद्घतन स्थिति एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों की जानकारी ली। जिसमें अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, पेंशनदारान, 173 (8) के तहत आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी एवं 299 के फरार आरोपियों को भी तस्दीक करने, लघु अधिनियम, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने, लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने तथा संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना प्रभारियों को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियों हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों, गुण्डों, शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने, शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था करने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली जावे। कमी होने पर संबंधितों को अवगत कराकर दुरूस्त कराया जाना सुनिश्चित करने, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने थाना क्षेत्र में स्वयं थाना प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, स्टेनो अजय कुमार देवांगन एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी, डीसीबी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!