छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

पुरखो ने सोचा था वह महाविद्यालय का सपना हुआ पूरा – आशीष छाबड़ा

पुरखो ने सोचा था वह महाविद्यालय का सपना हुआ पूरा – आशीष छाबड़ा

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

नवीन महाविद्यालय सौगात सहित सहित 45 लाख रुपए के विभिन्न विकास की रखी आधारशिला एवं नवयुवक भवन निर्माण हेतु 8 लाख रुपए की घोषणा

बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भीभौरी में आयोजित नवीन महाविद्यालय शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों की भूमि पूजन में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर नवीन महाविद्यालय का फीता काट शुभारंभ किए सहित बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण 20 लाख, विहान भवन निर्माण 5 लाख, झेरिया यादव समाज भवन निर्माण 5 लाख, कबीर कुटी निर्माण 4 लाख, पाटिल समाज भवन निर्माण 4 लाख, बाजार चौंक सिमेंटिकरण निर्माण 5.20 लाख, भवन निर्माण 2 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भिभौरि के लिए यह दिन ऐतिहासिक, स्वर्णिम अवसवर उत्सव मनाने का दिन हैं। हमारे पुरखो ने जो अपने आंखो मे सपना सजोये थे, हमारे पुरखो ने जो सपना देखा था आज वह सपना पूरा हो रहा है, साकार हो रहा हैं। हमारे पुरखो ने हमारे बच्चो के भविष्य के बारे में सोचा था उनके बढ़ाई, लिखाई के बारे में सोचा था कि भिभौरी में हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर और आज वह कल्पना हमारे पुरखों के आशीर्वाद से सकार हुआ हैं। भिभौरी में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होना खुशी की बात हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता एवं अधोसंरचना पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, नवीन महाविद्यालय का खुलना, शिक्षा का दीप जलाना मेरे लिए खुशी की बात है, कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे हैं, इस नवीन शासकीय महाविद्यालय के खुलने से भिभौरी सहित आस-पास के इलाके के युवाओं के लिए अब उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अहिरवारा, बेरला, रायपुर एवं भिलाई जाने की जरूरत नहीं होगी, इस नवीन महाविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की सुविधा सहजता से सुलभ होगी, इस नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देंगे, ताकि यहां शिक्षा अध्ययन करने वाले युवा विद्यार्थी अंचल का नाम रोशन कर सकेें। भिभौंरी नित प्रतिदिन विकास की एक नई गाथा गढ़ रहा है, बात करे फोर लेन सड़क निर्माण की, हाट बाजार निर्माण, तहसील का दर्जा, रोड, नाली, बिजली पानी लागत विकास कार्य प्रगति पर हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से मिला भिंभौरी को नगर पंचायत का दर्जा – विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से पूर्व में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान घोषित किए गए ग्राम पंचायत भिंभौरी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने का आज शासन ने राजपत्र में प्रकाशन कर आदेश जारी कर दिया, इसके साथ ही ग्राम पंचायत भिभौरी अब नगर पंचायत भिभौरी के नाम से जाना जाएगा। ज्ञात होगी के भिभौरी विकास के लिए विधायक आशीष छाबड़ा प्रारंभ से ही सक्रिय रहे हैं, जिसका नतीजा हैं की भिभौरी में तहसील की स्थापना सहित महाविद्यालय का प्रारंभ किया जाना अब नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना कहीं ना कहीं ग्राम भीभौरी को विकास के नए सोपान की ओर ले जाने का विधायक आशीष छाबड़ा का प्रयास हैं, जिससे भिंभौरी को बड़े शहरों के तर्ज पर विकसित किया जा सकें तथा भिभौरी सहित आसपास के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो सकें, जिसके लिए लगातार विधायक आशीष छाबड़ा लगे रहें। 5 वर्ष पूर्व की तुलना में नगर पंचायत भिभौरी की अब तस्वीर बदल चुकी हैं, आज भिंभौरी विकास के रास्ते पर चल पड़ा हैं, लगातार भिभौरी क्षेत्र में विकास मूलक कार्य किया जा रहे हैं चाहे सड़कों का विकास हो या शिक्षा का अथवा स्वास्थ्य का सभी क्षेत्रों में पिछले 5 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम पंचायत भिभौरी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैैंं, साथ ही साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे का भी आभार व्यक्त किया हैैंं, जिनके छत्रछाया में क्षेत्र का बहुमूल्य विकास कार्य हो रहा हैं।
इस अवसर पर हिरा देवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, तोरण नायक, नेतराम निशाद, भुलुराम वर्मा, कुंजराम साहू, चंद्रविजय धीवर, प्रेमलता वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेरला, शिवा चंद्रवंशी, महेश्वरी खिवराज धीवर सरपंच, चंद्रशेखर परगनिया, बबला वर्मा, बुलाकी वर्मा, महेत्तर साहु, एमडी धीवर, राजेश वर्मा, मंजू वर्मा उपसरपंच, चंद्रहास वर्मा, राजेंद्र वर्मा, इंद्रचंद जैन, सूर्यकान्त परगनिहा, चेतन बंजारे, सहदेव साहू, राधे ध्रुव, देवसिंह साहू, कृष्णा चतुर्वेदी, अस्वनि साहू, विक्की साहू, दिनेश पाटिल, बबली सोनवानी, नीलेश वर्मा, टीकम वर्मा, सनत

साहू, अमर साहू, बृजबिलास साहू, खूबी राम साहू, रामगोपाल धीवर, सालिकराम साहू, जितेंद्र जोशी, दुर्गा यदु, हरिश चंद्र धीवर, भूष्णालाल साहू, विकास, लेखन साहू, राधेश्याम, डेविड महिलाग, किशोर दूबे, उतकल धीवर, रवि वर्मा, डा. प्रेमलता गौरे प्राचार्य नवीन महाविद्यालय, आनद टीकहरीया, आशाराम पैकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!