छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

डीएपी की तस्करी मामले में किसान नेता योगेश ने दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

डीएपी की तस्करी मामले में किसान नेता योगेश ने दोषियों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

जिस पर आरोप उसी ने थाने में सूचना देने का किया दावा

बेमेतरा – जिले में डीएपी की तस्करी को लेकर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। गौरतलब हो कि सोमवार को बेमेतरा शहर के नवागढ़ मार्ग पर एक मालावाहक से 600 बोरी डीएपी बरामद किया गया। इसकी जानकारी पुलिस व कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई। डिलीवरी से संबंधित पर्ची की जांच करने पर स्थानीय फर्म पर डीएपी की सप्लाई की जानी थी, जबकि संबंधित व्यक्ति भुवनेश्वर चंद्राकर के अनुसार वह कृषि से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करता हैं। ऐसी स्थिति में उसे झूठे केस में फंसाने के लिए इस तरह का कृत्य किया जा रहा हैं। उसने स्वयं पुलिस को डीएपी तस्करी की सूचना दी थी, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही हैैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई – किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि डीएपी तस्करी की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग व पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई हैं, ताकि जिलेें के सीधे-साधे किसानों के साथ धोखा ना हो सकें। डिमांड अधिक और आपूर्ति कम होने के कारण हर साल डीएपी की तस्करी की लगातार शिकायत मिलती रहती हैं। यहां गुपचुप तरीके से दीगर प्रदेश से डीएपी मंगा कर खपाई जा रही हैं। किसान नेता तिवारी ने थाना प्रभारी से इस संबंध में जानकारी ली, तो थाना प्रभारी अजय सिंहा के अनुसार ट्रांसपोर्टर व सप्लायर की जानकारी जुटाई जा रही हैैं, ताकि उनसे स्थानीय स्तर पर खाद की आपूर्ति किस फर्म को की जा रही थी इसकी पुष्ट जानकारी मिले। उल्लेखनीय हैैं कि यह खाद से भरा हुआ मालवाहक मध्य प्रदेश से बेमेतरा की ओर आया हुआ था।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!