
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
सांसद चिंतामणि महाराज से दिल्ली अंबिकापुर एक्सप्रेस को विश्रामपुर स्सटापेज की मांग
सांसद चिंतामणि महाराज से दिल्ली अंबिकापुर एक्सप्रेस को विश्रामपुर स्सटापेज की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर -भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज जी के समझ तीन मांगें रखी ।अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का नाम बदलकर सरगुजा एक्सप्रेस रखा जाए,ट्रेन का स्टापेज बिश्रामपुर भी किया जाए, ग्राम करंजी में अंडर ग्राउंड रेल्वे क्रासिंग बनाया जाए। सांसद ने समस्या का निराकरण की बात कही है।