
अर्धनारीश्वर भगवान शिव का राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के सदस्य ने अमन शांति के लिए जलाभिषेक किया !
अर्धनारीश्वर भगवान शिव का राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के सदस्य ने अमन शांति के लिए जलाभिषेक किया !
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर – सुरजपुर जिला स्तिथ जमदगीनी ऋषि की तपोभूमि देवगढ़ में अर्धनारेश्वर शिवलिंग में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य सुभाष गोयल ने विगत सोमवार को छत्तीसगढ़ वासियो की ख़ुशहाली के लिए गन्ना रस से रुद्रा-अभिषेक किया साथ ही तिल, जाऊ, मूँग, अक्षत, बेलपत्र, समीपत्ता व पुष्प से सहस्त्राचन भी किया तथा देवगढ़ धाम में विशाल भंडारे के आयोजन किया। श्री गोयल ने बताया कि विगत सोमवार की तरह सावन के प्रत्येक सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा और शिवरात्रि के दिन कवड़िया सेवा को बढ़ाने के लिए सुबह का चाय व नास्ते का भी आयोजन किया जायेगा ताकि शिवरात्रि के एक दिन पूर्व आये शिव भक्तों को शिवरात्रि के दिन भी भगवान को जलर्पन के पश्चात भी भगवान का भोग प्राप्त हो सके। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से विजय गोयल, सुनील अग्रवाल लखनपुर, गौरव गोयल, विवेक गोयल, अतुल मित्तल, सुरेश पांडेय, संजय सिंह व अन्य भक्त शामिल थे।