
कवासी लखमा जी का भानपुरी मे किया गया जोशीला स्वागत
आज छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर,कोण्डागांव, बस्तर जिला के प्रभारी मंत्री मा. कवासी लखमा (दादी) जी का भानपुरी के कांग्रेसियों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान साथ मे बस्तर सांसद दीपक बैज और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जी भी उपस्थित थे। जोशीला स्वागत के लिए लखमा जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे नई प्रभार दिया। निश्चित रूप से हम सब साथ मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र मे विकास की गंगा बहाएंगे।*
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष अभिषेक वाजपेयी,वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र पांडे, जिला महा सचिव युवा कांग्रेस निलय कश्यप (नानू)ग्रामीण जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस जया ध्रुव, सरपंच संघ की अध्यक्ष श्यामकुमारी ध्रुव,सावित्री यादव, तुलसी कश्यप वरिष्ट कांग्रेस श्यामसुंदर पांडे, श्याम दिवान, उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, महामंत्री मोसु बघेल, शानू कश्यप लोकेश कश्यप, प्रदेश सह संयोजक एनएसयूआई भुवनेश्वर बघेल, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी,संपत नेगी, प्रेम पानीग्राही, लखेश्वर ठाकुर, लक्ष्मण दिवान, जीवन सेठिया, मोसु नेगी, पुरन, डमरू, धमरूधर बंचोर, छोटु चौबे, पिला राम, कश्यप, ज्ञान कश्यप, दीनबंधु पोयाम, डिजेन्द्र पांडे, कामेश्वर, जदूनाथ, सत्यकांत, रघुपति सोनधर दिवान नरेंद्र कोर्रामआदि कांग्रेसी उपस्थित थे।*
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]