
बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी कांवरियां संघ बिश्रामपुर द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में टी राजा समिलित होंगे !
बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी कांवरियां संघ बिश्रामपुर द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में टी राजा समिलित होंगे !
आम सभा की तैयारी एवम पूरे शहर को भगवामय करने में जुटे बजरंगी !
गोपाल सिंह विद्रोही //बिश्रामपुर//सूरजपुर //जिला सूरजपुर के द्वारा इस वर्ष 10 वा भव्य कावंड़ यात्रा 12 अगस्त को निकाले जाने का कि तैयारियां जोर शोर से कि जा रही है।बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के द्वारा कावड़ शोभायात्रा में शामिलित शिवभक्तों को तिलक लगाकर व फूलों से स्वागत किया जायगा। राजेन्द्र निषाद(लालू) , आशीष राजवाड़े, आशीष ठाकुर, पूरन राजवाड़े, प्रदीप साहू, आकाश देवांगन, राजअभिषेक राजवाड़े, सत्येन्द्र कुमार( बाबू भाई)। दुर्गा वाहिनी से पूजा विश्वकर्मा, सपना विश्वकर्मा, अंजली राजवाड़े, दुर्गा राजवाड़े, मेघा उपाध्याय, टुकटुक, परी, सानिया, शशि राजवाड़े, रचना सिंह सुजीत सिंह के मार्गदर्शन में जुटे हुए है। केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति एवम हिन्दू धर्म सभा एवम बजरंगदल से जुड़े ठाकुर राजवाड़े अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम कि सफ़लता में जुटे है।
उल्लेखणीय है कि इस वर्ष अदभुत कार्यक्रम देखने को मिलेगा जिसमें मुख्य रूप से आलौकिक झांकिया शिव जी की भस्म तांडव नृत्य एवं जबलपुर की बाहुबली व लंगूर के साथ और श्री राम जी की मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। पहली बार जिले में महाकाल बाबा की पालकी जिसमें स्वयं भोलेनाथ विराजमान रहेंगे सभी भक्तों के बीच यात्रा में अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगें और सभी भक्तजन घर से निकल कर भोलेनाथ की पालकी का स्वागत के लिए पुष्प वर्षा करेंगे । पहली बार जिले में कावंड़ यात्रा में धमाल देखने को और झूमने को मिलेगा। पूरे नगर रेडनदी से लेकर केनापारा मंदिर तक ध्वज एवं तोरण से सजाया जायेगा। एवं पूर्व ही नगर को साफ सफाई किया जाएगा। सुविधा के लिए एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड और पानी टंकी की सुरक्षा कावंरियों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। सुरक्षा के लिए वालिंटियर एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी किया जायेगा सभी से अपील किया गया है कि कृपया शराब पीकर न आएं और सभी भगवा वस्त्र या मार्यदित वस्त्र धारण करके आये। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि इस वर्ष 1 लाख कावंरियो कि उपस्थित होने का प्रयास किया जायेगा ।
बिश्रामपुर बस स्टैंड में 12 अगस्त को टाईगर राजा सिह का आम सभा
सावन के चौथे सोमवार में टी राजा सिंह जो धर्म की स्थापना के देवता भगवान श्रीकृष्ण कि अनुसरण कर कार्य करते हैं उनका 12 अगस्त कोविश्रामपुर मे आगमन हो रहा है जहां एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे । बजरंग दल ने क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ के समस्त क्षेत्र वासियों टाइगर राजा भईया जी का उद्बोधन सुनने के लिए लालायित रहते हैं और आज हमारे लिए गर्व की बात है की छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर जिला सूरजपुर छः ग। में टाइगर राजा भईया जी का आगमन हो रहा है। समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से मैं टाइगर राजा भईया जी का बहुत बहुत स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ।