
बंगला देश में हो रहे हिन्दुओं के प्रती अत्याचार के खिलाफ हजारों हिन्दु सनातनियों ने गुमला में किया पैदल मार्च उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन!
बंगला देश में हो रहे हिन्दुओं के प्रती अत्याचार के खिलाफ हजारों हिन्दु सनातनियों ने गुमला में किया पैदल मार्च उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पालकोट/गुमला/बंगला देश में हो रहे सनातनी हिन्दुओं के प्रती अत्याचार, बंगला देशी मुस्लिमों के द्वारा मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिन्दु बहु बेटीयों को शारिरिक, मानसिक रुप से प्रताड़ना किया जा रहा है कितने हिन्दुओं को जेहादियों के द्वारा मौत का घाट उतारा गया है, पिछले 05,अगस्त 2024, का घटना का याद मात्र से ही रुह कांप जाता है,भाई के सामने बहन को उठाकर ले गए पति के सामने से पत्नी को बलात्कार किया गया मना करने पर उन्हें जान से निर्मम हत्या कर दी गई।
बंगला देश में हिन्दुओं की दुर्दशा बहुत ही दयनिए है उन्हें चैन से रहना मुस्किल पड़ गया है।
आज पुरे भारत देश में बंगलादेशी हिन्दुओं के प्रती हो रहे अत्याचार से हिन्दुओं आक्रोश में आकर जगह जगह में प्रदर्शन कर रहे हैं, दिनांक, 04/12/2024,दिन बुधवार को समय सुबह 11,00, बजे से गुमला जिला मुख्यालय पालकोट रोड स्थित केदार बगान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अगुवाई में संघ के समस्त अनुसांगिक ईकाई, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंगदल, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केन्द्र, हिन्दु जागरण मंच, भारतीय जनता पार्टी,तथा हिन्दुत्व संगठन के और अन्य लोग उपस्थित रहे, केदार बगान से हजारों के संख्या में हिन्दु सनातनीयों ने पालकोट रोड पेट्रोल पंप होते हुवे टावर चौक,पटेल चौक, थाना चौक, से पुराना बस डिप्पो दुन्दरीया गुमला तक पैदल मार्च प्रदर्शन किया गया, और मध्यान भोजन के पश्चात संघ और संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा गुमला जिला उपायुक्त महोदय जी को ज्ञापन सोंपा गया।












