छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : बतौली एवं लूण्ड्रा में तृतीय चरण का अंतिम मतदान सम्पन्न

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : बतौली एवं लूण्ड्रा में तृतीय चरण का अंतिम मतदान सम्पन्न

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

तीन बजे के रिपोर्ट अनुसार लूण्ड्रा में 76.00 प्रतिशत व बतौली में 74.50 प्रतिशत मतदान दर्ज

दोनों विकासखंड में 75.44 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज

अम्बिकापुर / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत तृतीय चरण का अंतिम मतदान आज लूण्ड्रा एवं बतौली विकासखंड में सम्पन्न हुआ। सफलतापूर्वक मतदान कराने हेतु 265 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुए। वहीं मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु 1325 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्राप्त जानकारी अनुसार तीन बजे तक के अनंतिम मतदान रिपोर्ट में कुल 75.44 प्रतिशत मतदान रहा।

कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने बतौली एवं लूण्ड्रा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, रिजर्व मतदान दलों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सामान्य प्रेक्षक एवं जिला सीईओ ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
सामान्य प्रेक्षक डॉ संतोष कुमार देवांगन एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल ने बतौली एवं लूण्ड्रा स्थिति मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए अधिकारी कर्मचारियों को समय पर मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए।

03 बजे तक के अनंतिम मतदान रिपोर्ट अनुसार
बतौली विकासखंड में 19525 पुरुष, 21015 महिला कुल 40540 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका 74.50 प्रतिशत मतदान रहा।
लूण्ड्रा विकासखंड में 34690 पुरुष, 34640 महिला कुल 69330 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका 76.00 प्रतिशत मतदान रहा।
इस प्रकार तृतीय चरण के मतदान में लूण्ड्रा एवं बतौली विकासखंड से कुल 54215 पुरुष, 55655 महिला कुल 109870 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। जिसका अनंतिम मतदान 75.44 प्रतिशत रहा।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!