छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

Chhattisgarh Police का Operation Talaash बना सफल मॉडल, 1 महीने में 4500 Missing लोग मिले सकुशल

Chhattisgarh Police के Operation Talaash के जरिए जून 2025 में 4500 से ज्यादा लापता लोगों को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। जानिए कैसे इस अभियान ने लोगों की जिंदगी बदल दी।

Chhattisgarh Police का “Operation Talaash” बना मिसाल – 1 महीने में 4500 से ज़्यादा Missing लोग Safe मिले

Raipur | 03 July 2025| Chhattisgarh Police women aur children की safety को लेकर लगातार sensitive तरीके से काम कर रही है। इसी direction में शुरू किया गया special campaign “Operation Talaash” एक huge success बनकर सामने आया है।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM

1 June से 30 June 2025 तक चले इस statewide campaign में लगभग 4500 लापता लोग (Missing Persons) को सकुशल (safely) ढूंढ निकाला गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM

👮‍♂️ From Operation Muskaan to Talaash: Chhattisgarh Police की नई पहल

पहले Chhattisgarh Police ने missing children को ढूंढने के लिए Operation Muskaan शुरू किया था, जिसकी कामयाबी को देखकर Director General of Police Arun Dev Gautam ने adult missing persons के लिए भी एक नया अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इस नए अभियान को नाम दिया गया – Operation Talaash.


🧭 स्ट्रैटेजी और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन

Campaign की success के लिए –

  • Nodal officers की नियुक्ति की गई,

  • Dedicated police teams बनाई गईं,

  • Communication tools और digital platforms का use किया गया,

  • साथ ही घर-घर जाकर परिजनों से contact कर missing person की जानकारी ली गई।

Police टीमों ने हर case की review करके संभावित जगहों पर तलाश शुरू की और missing लोग safe return कर सके।

Inspector General Ajay Yadav के supervision में यह पूरा ऑपरेशन organized और well-executed रहा।


👪 Missing लोग लौटे घर, लौट आई मुस्कान

Families को जब उनके खोए हुए member वापस मिले, तो उनके चेहरों पर relief और खुशी साफ दिखी। यह campaign जनता और पुलिस के बीच trust को और strong करने वाला साबित हुआ है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!