अपराधताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Begusarai Trishul Murder: बच्चों के झगड़े से बुजुर्ग की हत्या, आंख में Trishul घोंपा

बिहार के बेगूसराय जिले में बच्चों के विवाद से नाराज़ दबंगों ने त्रिशूल से हमला कर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, दो फरार। जानिए पूरा मामला।

Begusarai में Trishul Attack से बुज़ुर्ग की Brutal हत्या, बच्चों के मामूली विवाद से फैली सनसनी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बेगूसराय, बिहार | 03 जुलाई 2025| बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले से एक बेहद शॉकिंग (shocking) और हार्ट-रेंचिंग (heart-wrenching) घटना सामने आई है। यहाँ बखरी थाना क्षेत्र (Bakhri Police Station) में दो बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने इतना खौफनाक मोड़ ले लिया कि एक एल्डरली (elderly) व्यक्ति की त्रिशूल (Trishul) से आँख में वार कर ब्रूटल (brutal) हत्या कर दी गई।


 

सोते वक्त हमला, बाबा स्थान से उखाड़ा गया त्रिशूल

 

यह घटना बखरी वार्ड नंबर 23 (Bakhri Ward No. 23) के इंद्रदेव राय के साथ घटी, जो देर रात अपने डेरा में अकेले सो रहे थे। तभी आरोपी टुनटुन सदा (TunTun Sada) और उसके दो साथी वहाँ पहुँचे और बाबा स्थान में गड़ा त्रिशूल (Trishul) निकालकर उनकी आँख में वार कर दिया, जिससे मौके पर ही (on the spot) उनकी मौत हो गई।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

 

बच्चों का झगड़ा बना जानलेवा मामला

 

परिजनों (Family members) के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले मृतक के भतीजे अमित कुमार और टुनटुन सदा के बीच छोटी सी लड़ाई हुई थी। उस समय भी आरोपी ने इंद्रदेव राय पर चाकू से हमला किया था लेकिन मामला शांत करा दिया गया था। इस पुरानी रंजिश (enmity) को लेकर टुनटुन सदा ने प्लान (plan) बनाकर यह हत्या की।


 

एक गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

 

पुलिस (Police) ने तेजी से एक्शन (action) लेते हुए मुख्य आरोपी टुनटुन सदा को अरेस्ट (arrest) कर लिया, जबकि उसके दो अकॉम्प्लिसेस (accomplices) फरार हैं। पुलिस ने डेड बॉडी (dead body) को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमॉर्टम (post-mortem) की प्रक्रिया शुरू की गई है। इलाके में फिलहाल टेंस माहौल (tense atmosphere) है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!