
आजादी की खुशियां मनाने मित्रों के साथ घूमने गए बालक की जल समाधि
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/ बिश्रामपुर राजकुमार पब्लिक स्कूल की 12 वर्षीय छात्र तेजिंदर सिंह उर्फ जस्सी आत्म सरदार तुलसीदास उर्फ काला विद्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात आज आजादी की खुशियां मना कर अपने साथी विकास ,अंकित के साथ नगर के गायत्री मंदिर के पीछे स्थित तालाब में घुसा इसी दौरान लगभग 2:00 बजे गहरे पानी में चले जाने के कारण जल समाधि ले ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बालाक का पिता इतवारी बाजार में चिकन का कारोबार से जुड़ा हुआ है।आज जैसे ही बालक की जल समाधि की खबर नगर में फैली बच्चे के परिवार व विद्यालय परिवार में मातम फैल गया। देर शाम होने के कारण पीएम न होने से अब कल बच्चा का अंतिम संस्कार किया जाएगा