छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : स्वच्छता दीदी, स्वच्छताकर्मी, सामाजिक संगठन तथा मीडिया प्रतिनिधि किए गए सम्मानित

स्वच्छता दीदी, स्वच्छताकर्मी, सामाजिक संगठन तथा मीडिया प्रतिनिधि किए गए सम्मानित
स्वच्छता दीदी, स्वच्छताकर्मी, सामाजिक संगठन तथा मीडिया प्रतिनिधि किए गए सम्मानित

अम्बिकापुर : अपना स्थान बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने की तैयारी अभी से शुरू करें – सिंहदेव

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

स्वच्छता दीदी, स्वच्छताकर्मी, सामाजिक संगठन तथा मीडिया प्रतिनिधि किए गए सम्मानित

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को यहां राजमोहनी देवी भवन में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अम्बिकापुर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता में लगातार 5 वर्ष तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वच्छता का बीड़ा उठाने वाली स्वच्छता दीदियों, निगम के स्वच्छताकर्मियों, सामाजिक संगठन तथा स्वच्छता के अम्बिकापुर मॉडल को देश दुनिया तक पहुंचाने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सिंहदेव ने कहा कि स्वच्छता के अम्बिकापुर मॉडल को इस मुकाम तक पहुंचाने तथा शहर की स्वच्छता का बीड़ा उठाने वाली स्वच्छता दीदियों की लगन और मेहनत का सुखद परिणाम है कि अम्बिकापुर का नाम देश-दुनिया में फैल रहा है। इस ख्याति को बरकरार रखने तथा इसे और आगे बढ़ाने के लिए आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को अभी से शुरु करना होगा। परिणाम से कुछ सबक जरूर मिलता है और कुछ कमियों की ओर ध्यान जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिक निगम एवं जिला प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी लेकिन अंतिम समय में सीवरेज का पैमाना जोड़ दिए जाने पर अम्बिकापुर का अंक कम हो गया जिससे हम एक पायदान पीछे हो गए। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर में सीवरेज सिस्टम शुरू करने के  लिए केंद्र एवं राज्य को अच्छा प्रस्ताव तैयार कर बजट की मांग की जा सकती है। इसके लिए पहले शहर के बाहरी क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत की जा सकती है।  उन्होंने कहा कि आत्म स्वावलंबी नगर पालिक निगम के क्षेत्र में अम्बिकापुर को ही देश में माना गया है। सीमित संसाधन होने के बावजूद यहां तक पहुंचना बड़ी बात है। अम्बिकापुर से स्वच्छता में जो काम शुरू हुआ उसकी वजह से पूरे छतीसगढ़ ने इस मॉडल को अपनाया है, जिसके  परिणाम स्वरूप छतीसगढ़ के 67 नगरीय निकाय को इस बार स्वच्छता में पुरस्कार मिला ।
छतीसगढ़ वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि अम्बिकापुर नगर निगम को स्वच्छता के पहले पायदान पर ले जाने के लिए सभी मिलकर संकल्प लें कि शीर्ष पर पहुंचने में एक कदम पीछे रह गए हैं, उसे आगे बढाना है। यदि हम इच्छा शक्ति दिखाएंगे तो काम जरूर सफल होगा। छतीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि सभी की सहभागिता से अम्बिकापुर को यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिन कमियों से पीछे रह गए उसे दूर करने के लिए वृहद योजना बनाना होगा। नया लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमें सोच भी बड़ा रखना होगा।
महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि मार्च 2015 से अम्बिकापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का काम शुरू किया गया तथा माह अगस्त तक 17 एसएलआरएम सेंटर बन गए। स्वच्छता दीदी, निगम अमले के जनप्रतिनिधि तथा नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता में लगातार बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि इस बार जिन क्षेत्रों में अंक कम हुआ है उस पर सुधार कर आगे बढ़ना है। समारोह को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री प्रबोध मिंज, एमआईसी सदस्य शैलेन्द्र सोनी ने भी संबोधित किया।
समारोह में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पार्षद हरमिंदर सिंह टिन्नी, रूही गजाला, गीता प्रजापति, विनोद एक्का, शमा कलीम सुभाष पैकरा, गोरेलाल मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!