ताजा ख़बरेंधर्मब्रेकिंग न्यूज़

मुहूर्त 28 दिसम्बर- मुहूर्त जो बिगड़ने वाले काम बनाये। कौन सा कार्य,किस समय, किस राशिवाले करे ?

28 दिसम्बर – मुहूर्त 28 दिसम्बर- मुहूर्त जो बिगड़ने वाले काम बनाये। कौन सा कार्य,किस समय, किस राशिवाले करे ?

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

(भारत एवं विश्व के प्रमुख नगरो के लिए )- मुहूर्त मार्तंड मूर्धन्य मनीषी पंडित विजेंद्र तिवारी द्वारा अर्धशती से ज्योतिष जगत के पुंज द्वारा –
नाम एवं राशी के लिए – विश्व के प्रमुख नगरो में ,किसी कार्य को करने के लिए कौनसा समय शुभ
रहेगा (ज्योतिष के प्रसिद्ध मुहूर्त ग्रन्थ ,मुहूर्त चिंतामणि एवं आचार्य वराहमिहिर के अनुसार )?
-दिन में संभावित विघ्न ,बाधा,अवरोध,कष्ट रोकने के सरल उपाय जनहित में प्रस्तुत ।

संदर्भ-सुप्रसिद्ध ग्रन्थ –“मुहूर्त चिंतामणि “के सूत्रों से निर्मित – राहू काल,गुलिक काल या पंचक, अशुभ चौघडिया आदि हजारो दोष से मुक्त मुहूर्त ।
1-कोई भी शुभ योग या मुहूर्त सभी कार्यों या समस्त राशियों के लिए नहीं होता है ।
निम्न मुहूर्त किस कार्य एवं किस राशी के लिए किस समय कार्य प्रारंभ शुभ ?-

आज प्रारंभ किये जाने वाले कार्य के शुभ – समय- “वराहमिहिर-सूत्र”
समय:24 – 6:48, 10:12 – 10:24
13:00 – 13:56 ;21:12-10:00, 2:24 -2:48 ;
मुहूर्त – कार्य प्रारंभ शुभ –
संस्कार ,नाम करण, मुहूर्त 09:18 से ।।
शल्य क्रिया ,औषधि,चिकित्सा परामर्श, शापिंग,क्रय,ज्वानिंग, मुहूर्त 18:14 से प्रारंभ ।।

-राशियों के एवं कार्य ,प्रारम्भ के,शुभ उपयोगी समय ।

1-BY 11:24-13:00 PM-मीन लग्न एवं होरा-अस्थिर +स्थिरकार्य
-तिलक वस्त्र अलंकार -बनवाना धारण करना एवं मंगल,शुभ कार्य ।
सिंह,राशि छोड़ कर सभी राशि के लिए उपयुक्त।

2- 13:28-14:21 -मेष लग्न एवं होरा-अस्थिर प्रकृति कार्य बजे तक :
कार्य सूचि -यात्रा,एग्रीमेंट, नए वस्त्र आभूषण, जमीन खोदना ,
जोखिम के कार्य, टीका या राज्य तिलक,स्वागत,अभिनंदन।
कन्या,वृष,मकर ,मेष कुम्भ,कन्या राशि छोड़ कर,शेषसभी राशियों के लिए उपयुक्त।

3-17:16-18:43 बजे तक :मिथुन अस्थिर एवं स्थिर कार्य कर सकते हैं – (लग्न एवं होरा-कार्य)-कार्य)-विज्ञान ,विवाद ,शिल्प, कला ,शुभ कार्य राज्य अभिषेक।
यह मुहूर्त वृष,कर्क एवं वृश्चिक राशी के लिए वर्जित है।शेष समस्त राशियों के लिए शुभ है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

5- 19:31-:21-01 कर्क-अस्थिर प्रकृति कार्य लग्न एवं होरा-:
जलाशय ,निर्माण प्रतिष्ठा ,शांति कार्य, चित्रकला, लेखन। cv बनाना।
सिंह एवं धनु राशि हेतु वर्जित शेष सभी राशियों के लिए उपयुक्त।
(मकर राशि राशि छोड़ कर,शेष सभी राशियों के लिए उपयुक्त)।

4- 02:11-03:36-अस्थिर प्रकृति के कार्य –( तुला लग्न एवं होरा)-
कृषि यात्रा व्यापार मंगल कार्य यज्ञोपवीत पशुपालन पीतल की धातु से संबंधित।
मीन, राशि राशि छोड़ कर,शेषसभी राशियों के लिए उपयुक्त।

व्रत- नहीं।
-पंचक नहीं – केवल 05 कार्य वर्जित ,अन्य समस्त कार्य नक्षत्र के अनुसार शुभ –
1दाह संस्कार,2छप्पर डालना,3दक्षिण दिशा यात्रा 4लकड़ी घास
भूसा एकत्र,5पलंग या चारपाई बुनना ये पांच कर्म ही वर्जित (ज्योतिष ग्रंथो में उल्लेखित )है ।

भद्रा –नहीं है ।
( भद्रा सदैव अशुभ नहीं होती है ।)
स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।
मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।
(दुर्गा पूजा श्रेष्ठ भद्रा काल,स्वर्ग भद्रा – आर्थिक , कृषि एवं अनाज सम्बंधित कार्यों के लिए ,
पाताळ भद्रा धन से सम्बंधित कार्य सफल ,मृत्यु लोक या भूमि की भद्रा सभी कार्यों में असफलता देती है ।होली एवं रक्षाबंधन में विशेष वर्जित भद्रा काल ।)शेष समस्त कार्य किये जासकते है ।)
निर्विघ्न यात्रा सम्पन्न हो -प्रस्थान पूर्व , मंत्र-
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll

घर से प्रस्थान पूर्व-(Before Step out )
-*नासिका के दाहिने या वाएं जिस और से स्वास चल रही हो उस ओर का पैर पहले द्वार से बाहर निकाले।

मार्गशीर्ष माह -ताजी सब्जियां प्रयोग करें।

प्रयोग ना करें- जीरा ,मसूर ,चना ,लौकी ,जिमीकंद ,ग्वार फली, सहजन फली ,करेला ,नेनुआ ,ककडी, पपीता अनाज ,तरबूज ख,रबूज ,हरी मिर्च ,सूखा धनिया, हरा धनिया, लोग मटके का जल।
By-Renowned Astrologer –Pt.V.K.tiwari”jyotish-Shiromani” Vaastu, Palmist, Horo, Numerology; +49 Years Experience jyotish9999@gmail.com;9424446706समस्या उपाय-कुंडली निर्माण । Success-job,Carrier,day to day life ? Would you like to know yours Lucky – Days,Nights,Months,Years,Partners,Spouse name, -City,Company,Institute,Directions,

News Desk

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!