
तेज रफ्तार से चला रहे वाहन से आपस में टक्कर होने से युवक की मृत्यु
तेज रफ्तार से चला रहे वाहन से आपस में टक्कर होने से युवक की मृत्यु
अमन रिपोर्टर सीतापुर: तेज रफ्तार से चल रहे दो वाहनों की आपस में टक्कर होने से युवक लवकुश राजपुत का टक्कर होने के पश्चात मृत्यु हो गई आज दिन में लगभग 12: 41 मिनट पर तेज गति से आती हुई गाड़ी ने ठोकर मार दी।जिसे युवक को गंभीर चोट आई और तत्काल ही युवक की मृत्यु हो गई जिसके कारण वहां के लोगों में काफी क्रोध का माहौल बन गया ठोकर मारने वाले की गाड़ी की पता अभी तक नहीं चल पाई है ना ही चालक की वहां के स्थानीय लोगों ने थाना में जानकारी देते हुए उनके परिवार से इस घटना की जानकारी दी जिसके कारण स्थानीय लोगों ने तथा आसपास के लोगों में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मृत्यु युवक के बारे में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि इनके पिता का नाम और उनके पिता का नाम रामप्रकाश राजपूत ग्राम ग्राम ग्राम मझगवां जिला बाराबंकी पोस्ट सूरजपुर के रहने वाले के रहने वाले मिस्टर लवकुश कुमार राजपूत आज मार्केट आज मार्केट में लहरा रोड जिला बाराबंकी पर लौटते समय लौटते समय 12:41 पर इनका देहांत हो गया पता चला है कि यह मार्केट को सामान लेने गए थे तभी गाड़ी ने आकर इनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और उनका देहांत हो गया थाना छेदा जिला बाराबंकी पुलिस से यह निवेदन है कि जल्द से जल्द उस आरोपी को पकड़ा जाए और उसे सख्त से सख्त कड़ी सजा सुनाई जाएं तथा उनके तथा उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए और उस आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस गाड़ी लड़ने वाले को पकड़ पाती है या नहीं नमस्कार देखते रहिए प्रदेश खबर अमन कुमार गोस्वामी के साथ