
महाप्रबाधक अमित सक्सेना की पदोंती महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबाधक बनाए गए
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर- विश्रामपुर के महाप्रबंधक अमित सक्सेना को महप्रबाधक से मुख्य महाप्रबंधक बनाए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार।कोल इंडिया ने अपने विभिन्न अनुषांगिक इकाइयों में माइनिंग ग्रेड वन ,ग्रेड 6,ग्रेड 7 के 486 अधिकारियों का पदोन्नति की है। जिसमें एसईसीएल बिश्रामपुर के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना को महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति की हैं जानकारी के अनुसार इंडिया ने अपने अनुषांगिक इकाइयों के विभिन्न विभागों में अधिकारियों की पदोन्नति की है जिसमें एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना भी मुख्य महाप्रबंधक के पद पर नियुक्त हुए है। उल्लेखनीय है कि महाप्रबंधक अमित सक्सेना आपने विभागीय कसावट के लिए जाने जाते हैं। अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं मजदूर नेताओं से मधुर संबंध स्थापित कर इन दिनों आमगांव और अमेरा को विधिवत कोयला उत्पादन की पटरी पर लाने के प्रयास में लगे है। महाप्रबंधक सक्सेना एक बेहतरीन अधिकारी के साथ-साथ फिल्म अभिनेता भी है ।इनकी पदोंति से निश्चय ही क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
ग्रामीण टूर्नामेंट मैच पर शिवनंदनपुर का कब्जा सिलफिली उपविजेता बनी।