छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

5 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 35 मोबाईल व स्मार्ट वॉच जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार।

5 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 35 मोबाईल व स्मार्ट वॉच जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

आरोपियों ने चोरी की मोबाईल को ईंट भट्ठा के पास रखा था छुपाकर।

थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर:बीते 3 मार्च को ओड़गी निवासी हिमांशु गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि भैयाथान-ओड़गी रोड़ में उसका आशु इलेक्ट्रानिक्स का दुकान है जहां 3 मार्च की दरम्यिानी रात्रि में उसके दुकान से 44 नग मोबाईल, 5 नग स्मार्ट वॉच और 1 इयर बर्ड्स कीमत 6 लाख 50 हजार रूपये का अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 34/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को चोरी के मामले का जल्द खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली शिक्षको ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर किया खुशी का इज़हार।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस नई तकनीक की मदद से अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम करकोटी में एक व्यक्ति चोरी की मोबाईल बेचने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ पर कमल उर्फ राहुल ने बताया कि दिनांक 03.03.2022 को अपने साथी मुकेश बंजारे, ओमप्रकाश व 2 अन्य के साथ आशु इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे मोबाईल, स्मार्ट वॉच, इयर बर्ड्स को चोरी करके करकोटी स्थित अपने ईंट भट्ठा के पास छुपाकर रखे थे। आरोपी के निशानदेही पर 34 नग मोबाईल, 03 नग स्मार्ट वॉच कुल कीमत 5 लाख 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का सब्बल जप्त कर आरोपी कमल उर्फ राहुल पिता अर्जुन राम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम करकोटी, मुकेश बंजारे पिता गनी राम उम्र 21 वर्ष सा. लखनपुर, थाना झिलमिली एवं ओमप्रकाश पिता लालसाय उम्र 19 वर्ष सा. केवरा, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया।
Ambikapur News : संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समिति की बैठक 10 मार्च को…………
आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए मोबाईल को बेचने के लिए जसपाल उर्फ बंटी पिता करमचंद उम्र 19 वर्ष सा0 केशवनगर एवं उमाशंकर पिता महेश लाल उम्र 19 वर्ष सा0 तिलसिवां को दिए थे पुलिस ने चोरी का 1 नग मोबाईल जप्त कर इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों ने चोरी के पूरे मोबाईल को बेचने का जिम्मा लिया था। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
इस बार महोत्सव को भव्य, आकर्षक और प्रभावी बनाये- भगत

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, हितेश्वर राजवाड़े, आरक्षक दिनेश ठाकुर, दिलपाल कसेरा, युवराज यादव, रौशन सिंह, चंद्रदेव मरावी, अचल गुप्ता, महेश सिदार, रामदयाल राठिया व सैनिक नरेन्द्र मरावी सक्रिय रहे।

कलेक्टर ने पिलाई बेबी लक्ष्मी को विटामिन-ए की दवा

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!