
कसलगिरि- विश्रामपुर का फाइनल मुकाबला 11 मार्च को
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर -जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित एकता कप फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सनराइज क्लब और गोल्डन क्लब एजाज(फुनू) कि टीम बिश्रामपुर के मध्य खेला गया आज का मैच ट्राई ब्रेकर मे विजेता गोल्डन क्लब 3_1से जिता निर्णायक प्रभाकर रूपेश लव कुमार टेबल रेफरी भुवन सुरेश राम बहादुर लामा फाइनल मैच 11,03,2022को खेला जाएगा फाइनल मैच कसल गिरी एवमगोल्डन क्लब एजाज(फुनू)बिश्रामपुर के मध्य खेला जाएगा।
गौ सेवा प्रेरणा संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा भव्य भण्डारण कर प्रसाद वितरण किया गया।