छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

उदयपुर : उदयपुर सरगुजा की 4 प्रमुख खबरें

प्रभा आनंद सिंह यादव ब्यूरो चीफ सरगुजा

उदयपुर__ उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में कुल 166 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बीपीएम श्री भानेश कुमार जी से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए विगत दिनों से आज  24_04_2021रिजल्ट संतुष्टि जनक रहा परंतु अभी भी क्षेत्र खतरे से बाहर नहीं है आंकड़ा कभी भी बढ़ सकता है एवं बीपीएम के द्वारा क्षेत्रवासियों को अपील के माध्यम से बताया गया कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को रोना का टीका लगाएं एवं हमेशा मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग में रहें एवं कोरोना के प्रति सावधानी बरतें

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

उदयपुर__ स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में जहर खाने का मामला सामने आया है उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करौंदी में ग्राम निवासी 35 वर्षीय संजय सोनी पिता लक्ष्मण प्रसाद सोनी जो कि अपने पारिवारिक  कारण की वजह से कीटनाशक का सेवन किया जिसका कि उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है प्राप्त जानकारी अनुसार संजय सोनी एवं उसके पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ एवं दो महीना पहले अपने ससुराल छोड़कर उसकी पत्नी मायके गई है जिस सदमे से संजय सोनी ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की जहां मौका ए वारदात पर घर वालों के द्वारा 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया गया उक्त समय पर 108 पायलट कृष्णा कुमार एवं ई एम टी  कृष्णा श्रीवास के द्वारा मौके पर पहुंचकर मरीज को तुरंत समय से पहले स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है प्राप्त जानकारी अनुसार मरीज खतरे से बाहर है परिवार वालों की कथन अनुसार संजय सोनी पहले भी आत्महत्या कीटनाशक खाकर करने की कोशिश कर चुका है एवं यह मामला दूसरी बार है

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उदयपुर__स्वास्थ केंद्र  उदयपुर में इमरजेंसी मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत के अनुसार किया  जा रहा सप्लाई ब्लॉक अंतर्गत आने वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में इमरजेंसी मरीज जिसमें एक्सीडेंटल एवं मौसमी बीमारी के साथ- साथ अन्य छोटे-बड़े बीमारी से ग्रसित इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहे मरीजों को सप्लाई किया जाता है सिलेंडर इंचार्ज स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के श्री अर्जुन सिंह जी से बात करने पर बताया गया कि इस बीच बीच में जरूरत पड़ने पर जिला से ऑक्सीजन सिलेंडर  मांगाया जाता है जिसमें स्मॉल ऑक्सीजन  सिलेंडर एवं जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टॉक अनुसार जिले से मंगाया जाता है स्माल ऑक्सीजन सिलेंडर में 10 लीटर ऑक्सीजन की छमता एवं जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर में 40 लीटर ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता रहती है जीसका की परिस्थिति एवं जरूरत के अनुसार डॉक्टरों द्वारा उपयोग में लाया जाता है  वर्तमान में कुल 20 ऑक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ केंद्र उदयपुर  में उपलब्ध है जो कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जा रहा है

उदयपुर__ उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 32 वर्षीय कोरोना से संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म बात उदयपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खमरिया की 32 वर्षीय महिला बॉबी पति जयंत जाति हरिजन जिन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में एक बच्चे को जन्म दिया स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत नर्सों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 10 दिन पूर्व गर्भवती दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी जिसका की होम आइसोलेट के तहत घर में ही इलाज चल रहा था उक्त दौरान महिला की हालत गर्भवती समय पूरा होने की वजह से पीड़ा शुरू हुई जिससे घर में ही खुद के साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया जहां 23_04_ 2021 दिन शुक्रवार को शाम 7:30 बजे स्टाफ नर्स एवं डॉक्टरों के सहयोग से सकुशल बच्चे को जन्म दिया जहां स्वास्थ्य  केंद्र उदयपुर में जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं एवं डॉक्टर और नर्सों के द्वारा इलाज समय-समय पर किया जा रहा है

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!