
लड़कियों का अलग-अलग गुट गैंगवार की तर्ज पर मीना बाजार, केनापारा एवं मेन मार्केट मे आमने सामने हुआ भिड़ंत जमकर हुई मारपीट
लड़कियों का अलग-अलग गुट गैंगवार की तर्ज पर मीना बाजार, केनापारा एवं मेन मार्केट मे आमने सामने हुआ भिड़ंत जमकर हुई मारपीट
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- दो अलग अलग गांवों के लड़कियों की दो दो गुट ने गैंगवार भिड़ंत की तर्ज पर मीना बाजार और मुख्य मार्ग में जमकर मारपीट की। जिसकी भर्त्सना खूब की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कल 11 बजे श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बजरंग दल के आह्वान पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी। लंबी यात्रा में जगह-जगह डीजे की धुन पर सभी झूम रहे थे इसी बीच पुरानी स्कूली विवाद इतना गहराया कि 2 गांव की लड़कियों के गुट ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के मुख्य बाजार निधि पुस्तक भंडार के सामने जमकर मारपीट की जो 5 मिनट तक चलता रहा लड़कियों के इस आपसी मारपीट की घटना में कपड़े भी छिन्न भिन्न हो गए, इसके बाद भी लड़कियों का मन नहीं भरा जो पुनः एक दूसरे को ललकारते हुए भीड़ गई लोक लाज बेच कर आपस में जमकर मारपीट करती रही मजबूरन युवाओं ने इन्हें किसी तरह से अलग किया ।इसके बाद वे केनापारा में जाकर भीड़ गई और वहां भी जमकर मारपीट की। इतना से भी लड़कियों का मन नहीं भरा तो रात्रि को विश्रामपुर अय्यप्पा ग्राउंड में लगे मीना बाजार देखने के बहाने लड़कियों का गुट पहुंचा जहां बीच भीड़भाड़ का परवाह किए बैगर जमकर तीसरी बार लड़ाई की लोगों ने इन्हें किसी तरह लड़कियों के ग्रुप अलग किया । 20 22 वर्ष की ये लडकिया हराटीकरा व जमदाई आमा पारा की बताई जा रही है। अलग-अलग ग्राम की है ।मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की जमकर चोटे आई है परंतु जयनगर पुलिस थाना और न ही बिश्रामपुर थाना में किसी प्रकार की शिकायत अब तक पहुंच है। लड़कियों की इन दोनों गुटों में 5 से 10 से सदस्य शामिल थी। मारपीट का कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है परंतु इस गैंगवार के तर्ज पर मारपीट की अलग अलग घटनाओं की खूब वीडियो वायरल हो रही है तो वही लोगों ने लड़कियों को जमकर भर्त्सना व आलोचना हो रही है।