
बीझिया समाज का नाम आदिवासी समुदाय में जुटा आपका स्वागत प्रधानमंत्री को धन्यवाद- रेणुका सिंह
बीझिया समाज का नाम आदिवासी समुदाय में जुटा आपका स्वागत प्रधानमंत्री को धन्यवाद- रेणुका सिंह
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- आदिवासी समुदाय में एक नया नाम बिंझया समाज का जुड़ा गया प्रधानमंत्री जी ने आप सभी को आशीर्वाद दिया आपके माध्यम से मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती हूं। और आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं।
उक्तआशय का उद्गार सरगुजा की सांसद मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने अपने उद्बोधन में ग्राम कोरिया में व्यक्त किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आदि आदर्श ग्राम के माध्यम से जिन ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासियों की जनसंख्या है उसमें आदि आदर्श ग्राम पंचायत को विकसित करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया है। सिंह ने कहा कि प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो गई है जिन सड़कों का निर्माण प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार में हुआ था। आज उसके पैच रिपेयरिंग का काम भी भूपेश बघेल जी की सरकार नहीं कर पा रही है। आज मंत्री, विधायक सब आपस में ही टालमटोल की राजनीति में लगे हुए हैं। जनता की सुध लेने का किसी के पास समय नहीं है। देश में सड़कों का निर्माण कार्यक्रम को बिनजिया समाज के वरिष्ठ बुझन राम जी ने प्रधानमंत्री एवं सांसद रेणुका सिंह जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे 40 वर्षों की मांग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा कर दिया हम सभी गौरवान्वित हैं। और मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं जब रेणुका सिंह जी क्षेत्र की विधायक थी उस समय से इस कार्य को पूरा कराने में लगी हुई थी जो इनके सांसद बनने पर तेजी आई और आज हम सब छत्तीसगढ़ के 12 आदिवासियों के साथ देश के आदिवासियों की सूची में शामिल हुए। बिंजीया समुदाय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता है। इस दरमियान कोरिया की सरपंच श्रीमती बबली सिंह भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष जनपद सदस्य लीलू गुप्ता, रामानंद जसवाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, शशिकांत गर्ग, राजकिशोर चौधरी, अन्य गणमान्य एवं ग्रामीण जन महिला पुरुष तथा बिंझया समाज से भोजराज, देवनारायण, रामप्रसाद, जामवंत सिरदार, लाल बहादुर दयाल राम, तेजराम, सुधन राम, रामनरेश, शिवनाथ राम, शनेश्वर प्रसाद, सुरेश कुमार, लल्लूराम, लब्दु राम, हुकुम साय, दर्जन राम, मुनेश्वर, विजय प्रसाद, देव साय उपस्थित रहे सांसद रेणुका सिंह जी को अपने बीच पाकर उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन ग्रामीणों एवं बिनजिया समाज ने किया।