छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

धूमधाम से मनाई गई साईं मंदिर की स्थापना भक्तों ने निकाली साईं पालकी

धूमधाम से मनाई गई साईं मंदिर की स्थापना भक्तों ने निकाली साईं पालकी

hotal trinatram
Shiwaye

गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-साँईं बाबा की पालकी यात्रा के साथ नगर वासियों ने मनाई स्थापना दिवस।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

जानकारी के अनुसार नगर में स्थित साँईं मंदिर मे साईं बाबा सहित भगवान गणेश,मां दुर्गा जी का प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना-दिवस का चतुर्थ वर्षगाँठ बहुत ही धूमधाम से उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।इस दौरान मंदिर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए,प्रातःपांच बजे से साँईं बाबा,गणेश भगवान एवं मां दुर्गा जी का अभिषेक पश्चात वस्र-श्रृंगार,देवताओं का आह्वान,मंडप पूजा के अंतर्गत वेदी पूजा,गणेश गौरी,अर्थ सीश का पाठ, वरुण कलश,षोड्श मातृका पूजन,चौसढ़ योगिनी,नवग्रह मंडल,वास्तु पूजा,हवन के बाद महामंगल आरती की गई,समस्त पूजा मंदिर के पुजारी सूर्यभान तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया। दोपहर तीन बजे से बाबा की पालकी यात्रा(शोभा यात्रा) नगर भ्रमण हेतु निकाली गई, जो साईं मंदिर से गौरी शंकर मंदिर होते हुए बीएमएस चौक,गुरुद्वारा रोड होते हुए अंबेडकर चौक से वापस होकर मेन मार्केट,बस स्टैंड, शनि मंदिर होते हुए वापस साईं धाम मे समापन हुआ। शाम पांच बजे से संध्या भजन पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया,शाम सात बजे से समिति के महिला श्रद्धालुओं के द्वारा सुंदरकांड की कर्णप्रिय एवं संगीतमय प्रस्तुति दी गई,राम दरबार की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया,उक्त सभी कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!