
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
तिरालिस ग्रामीण क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का गिरवरगंज, पचिरा मे हुआ शुभारंभ
तिरालिस ग्रामीण क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का गिरवरगंज, पचिरा मे हुआ शुभारंभ
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-उक्त आयोजन का मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बिहारीलाल कुलदीप ,राहुल अग्रवाल टिंकू, पंकज तिवारी फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष राम श्याम राजवाड़ऐ उपाध्यक्ष तीरथ, कपिल ,चुमेल, सुखलाल सुखल सिंह लाल बहादुर यादव अमन नीतीश प्रदीप महेश अमन सुखदेव पंकज उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर घोघरा एवं देव नगर के मध्य पहला मैच खेला गया जिसमें घुघरा 01 से विजई रही फुटबॉल प्रतियोगिता सात दिवसीय रखा गया है जिसमें कुल 24 टीमें भाग लेगी फर्स्ट प्राइज 30,000 एवं सक एंड प्राइस ₹15000 रखा गया है जिसमें यह ग्रामीण क्षेत्र मैं फुटबॉल प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण जन फुटबॉल मैच देखने का आनंद ले रहे हैं