
सलून दुकान चोरी के सभी 6 आरोपी धर दबोचे गए माल सहित 3 बाइक भी बरामद
सलून दुकान चोरी के सभी 6 आरोपी धर दबोचे गए माल सहित 3 बाइक भी बरामद
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -सलून दुकान से चोरी करने वाले 6 आरोपियों को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का समान जप्त करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से पुलिस ने अन्य चोरी की घटनाओं में चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल भी जप्त की है.
जानकारी के अनुसार बीते 11 जनवरी को कूमदा कॉलोनी में अमन हेयर सलून के संचालक प्रार्थी छत्रपाल आत्मक जगदेव राम ठाकुर ने विश्रामपुर थाना में शिकायत की कि उसके दुकान का सीट उखाड़कर अज्ञात चोरों ने बॉक्स, बूफर ,सैलून की लगभग 25हजार रु का समान चोरी कर लिए ।पुलिस ने सूचना पर मुखबिर की सहायता ली, जिसमें पुलिस की कामयाबी भी मिली। थाना प्रभारी बिश्रामपुर केडी बनर्जी के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपियों को जगह-जगह से धर दबोचा गया जिसमे चार किशोर भी शामिल है। आरोपियों में ग्राम केशव नगर निवासी रौनक रवि उम्र 22 वर्ष आत्मज श्यामसुंदर रवि ,महेश रवि आत्म बृजलाल रवि निवासी केशव नगर सहित चार अन्य अपचारी किशोर को धर दबोचा गया ।अलग-अलग आरोपियों से चोरी के अन्य सामान भी बरामद किए गए ।रोनक रवि से सैलून दुकान के सभी सामान जप्त कर लिए गए। एक अपचारी किशोर से पल्सर मोटरसाइकिल, दूसरे अपचारी से अपाचे मोटरसाइकिल ,तीसरे अपचारी बालक से काले रंग की डीलक्स बिना नंबर प्लेट के, एक अन्य अपचारी बालक से चोरी के थर्मस बोतल व अन्य सामान जप्त किए गए ।चोरी के इस मामले में पुलिस ने धारा 357, 380, 379, 41(1-4 )कायम कर पूछताछ की जा रही है। इस करवाई में थाना प्रभारी केडी बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह प्रधान आरक्षक विकास सिंह अकरम खान अविनाश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था