
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
जिला स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने छात्राये हुई रवाना
जिला स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने छात्राये हुई रवाना
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने विकास खँड सीतापुर की छात्राएं रवाना हुई।खंडशिक्षाधिकारी कार्यालय के पास 4 कोच समेत 40 छात्राओं की टीम को जिला स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बस से रवाना किया गया।इस अवसर पर बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर,बीपीओ प्रेम गुप्ता प्राचार्य जे एल सिदार प्राचार्य प्रदीप सोनी उमेश मिश्रा मिथिलेष रत्नाकर रंजन सोनी आदि उपस्थित थे।