
Surjpur News: जमात-ए-इस्लामी हिंद जयनगर के सदस्यों ने कड़ाके की ठंड में जयनगर में जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया ।
जमात-ए-इस्लामी हिंद जयनगर के सदस्यों ने कड़ाके की ठंड में जयनगर में जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर उक्त अवसर पर जामाते-ए-ईस्लामी हिंद अम्बिकापुर के अध्यक्ष के जनाब ज़फ़र उल्लाह खान ने कहा कि हम लोगों के द्वारा समय-समय पर धर्म जाति से उठ कर सदैव काम करते रहना चाहिए । अम्बिकापुर जमात के लोग गरिबों के उपचार हेतु दवा के लिए , गरिबों के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में फिस हों, अगर कोई व्यक्ति के बच्चे पढ़ाई में आगे है ऐसे बच्चे का पुरा खर्च हमारे जमात-ए-इस्लामी हिंद उठाती है, कोई गरिब के बच्ची के शादी करवाना है, ऐसे लोगों जो बहूत शालो से जेल में बंद हैं उन का कोई आगे पिछे नहीं हमारे जमात-ए-इस्लामी हिंद के सदस्यों के लोगों द्वारा पता कर उसे जमानत दिलाने में मदद करता है,रमाजान में ऐसे गरिब परिवार में राशन किट वितरण किया जाता है ऐसे अनको काम समय समय पर हम लोगों के द्वारा किया जाता रहा है अध्यक्ष जामाते-ए-ईस्लामी हिंद ने बताया कि जयनगर के हमारे जमात-ए-इस्लामी हिंद के सदस्यों ने भी आसपास के 27जरूरतमंदो को कंम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर पुर्व सदर जनाब मुस्तकीम अम्बिकापुर से रौनक ख़ान,मो0 सुहेल,मो0 ईशा भाई, जयनगर से,मो0 सैफुल्लाह, सरपंच विजय सिंह उप सरपंच मो0 अफोरोज, राजू सिंह, मो0 ईस्तेयाक साहस ,व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे