
पायल के लिए पैसा नहीं मिला तो सोए हुए पति पर गर्म पानी डाल दी
पायल के लिए पैसा नहीं मिला तो सोए हुए पति पर गर्म पानी डाल दी
पति बुरी तरह से जख्मी पत्नी फरार
विश्रामपुर- पत्नी पायल बनाने के लिए 5000 रू कि पति से को मांग न मिलने पर खौलते हुए पानी डालकर फरार हो गई पति बुरी तरह से जख्मी हो गया ।पत्नी के खिलाफ हत्या का असफल प्रयास किए जाने का मामला दर्ज जयनगर पुलिस ने की है।
जानकारी के अनुसार जयनगर निवासी अवधेश सिंह 40 वर्ष इलेक्ट्रिशियन का प्राइवेट काम करता जयनगर रेलवे फाटक के समीप किराए के मकान में पति पत्नी रह रहे थे ।बीते दिवस पत्नी ने चांदी का पायल बनाने के लिए 5000 रू की मांग की जिस पर पति ने अपनी असमर्थता जाहिर की ।रात 2 बजे पत्नी गर्म पानी कर सोए हुए पति के ऊपर उड़ेल कर फरार हो गई । जय नगर पुलिस ने आरोपी पत्नी मूर्ति बाई (बदला हुआ नाम ) उम्र 40 वर्ष के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा 407 कायम कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।बताया जाता है कि अवधेश सिंह की ये दूसरी पत्नी थी जो उमरिया जिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस आरोपी की विभिन्न ठिकानों पर तलाश कर रही है