
		गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
नाली सफाई पिछले दो वर्षों से नही होने के कारण गन्दगी में ग्राम पंचायत लत पत
नाली सफाई पिछले दो वर्षों से नही होने के कारण गन्दगी में ग्राम पंचायत लत पत

जिला सावंददाता/साजन कुमार नेताम/गरियाबंद:देवभोग -ग्राम पंचायत घुमरगुडा में नल जल योजना के तहत ना ही साफ सफाई करवा रहे है।
और ना ही कोई देख रहा है और घुमरगुडा गांव मे कोई भी नल मे नाली का कोई खाश सुविधाएं नही है। सफाई को लेकर के ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती बिन्दले बाई सचिव श्री मदन नागेश भी अनदेखा कर रहे हैं साफ नहीं होने के कारण गांव में नाली से पानी उछल कर गली के अंदर आ जा रहा है जिसमें नाली में पनपते कीड़े होने के कारण बीमारी की आशंका बनी हुई है
नल का पानी गाँव गली रोड मे बह रहा है,जिससे गाँव वालो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। ग्राम पंचायत घूमरगुडा के सरपंच इस कार्य को तत्काल संज्ञान में लेकर नाली सफाई करवाना चाहिए।
 
				 
							
													 
					
 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









