छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

अग्रोहा से आई मां महालक्ष्मी ज्योति रथ यात्रा का नगर मे भव्य स्वागत

अग्रोहा से आई मां महालक्ष्मी ज्योति रथ यात्रा का नगर मे भव्य स्वागत

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

18 रथ निकले हैं देश के अलग-अलग प्रदेशों मे

गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – अग्रोहा से चली आद्य महालक्ष्मी जी की ज्योत रथ यात्रा नगर मे पहुंची जहां स्वागत के लिए हिंदू समाज की समस्त वर्गों ने आत्मीय सड़क में उमड़ पड़े।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जानकारी के अनुसार अग्रोहा हिसार जिला हरियाणा से आज महालक्ष्मी जी की ज्योति रथ यात्रा देश के 18 प्रदेशों से 18 रथ समाज के विभिन्न वर्गों को एक दूसरे से पिरोने के उद्देश्य से निकली है, जिसमें से एक रथ आज राजपुर, अंबिकापुर होते हुए विश्रामपुर पहुंची, जहां हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों ने काफी उत्साह से स्वागत और महालक्ष्मी जी आरती का पूजन किया । स्वागत कार्यक्रम मे सर्वप्रथम जयनगर में चरण सिंह अग्रवाल के परिजन मुख्य बाजार मे सतपाल तायल के परिजन, सत्यम गर्ग परिजन, खजान चंद जिंदल के परिजन ,सुभाष गोयल के परिजन, सहित हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने स्वागत किया ।इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि हिंदुस्तान के 18 प्रदेशों में यह रथ निकली है जो सभी समाजों को जोड़ते हुए आगे बढ़ रही है आगामी 9 सितंबर को पूरे प्रदेश की यात्रा कर रायपुर में संपन्न होगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि विश्व की एकलौता विशाल मां लक्ष्मी की मंदिर अमरोहा जिला हिसार, हरियाणा में बनाने हेतु समाज जुटा हुआ है ।श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान अग्रसेन की कुलदेवी आद्द मां लक्ष्मी की आकर्षक एवं विशाल मंदिर अपने आप मे अनोखा होगा ।आज की इस यात्रा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री आनंद ग्रेवाल, कोषाध्यक्ष किशन गोयल ,प्रदेश प्रभारी कृष्ण अग्रवाल, यात्रा का संरक्षक विशंभर अग्रवाल ,सरगुजा संभाग की प्रभारी किशन अग्रवाल सहित अन्य राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारी यात्रा में शामिल है। बिश्रामपुर मे इस यात्रा का नेतृत्व अग्रवाल समाज के प्रमुख चरण सिंह अग्रवाल, सुभाष गोयल, अजय गोयल,खजान चंद जिंदल, सतपाल तायल , आत्माराम मित्तल, ललित गोयल, विजय अग्रवाल, के के बल्लू अग्रवाल के नेतृत्व में पुरुषोत्तम अग्रवाल ,सज्जन अग्रवाल, रमेश दानोदिया सिख समाज रणवीर भामरा, अग्रवाल समाज के अशोक अग्रवाल ,अग्रवाल महिला मंडल से श्रीमती कांता गोयल ,अनीता गोयल, सोनू गोयल, शारदा अग्रवाल, मीना अग्रवाल ,ज्योति सिंघल , उत्तकल समाज से दीप्ती स्वाई, युवा अग्रवाल समाज से अशोक जिंदल अशोक अग्रवाल ,उमेश अग्रवाल, हिमांशु गर्ग ,अज्जू अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल ,अमित तायल ,अंशुल गोयल ,विकास गोयल, शशि नन्हू, संजीत सिंह सहित सेकड़ो महिला पुरुष शामिल हुए । गुरुद्वारा चौक में सिक्ख समाज, गहिरा संत समाज, मलयालम समाज एवं अन्य समाज के लोगो ने आद्य महालक्ष्मी ज्योति रथ यात्रा का आरती पूजा अर्चना कर स्वागत किया ।ये रथ यात्रा अम्बेडकर चौक से हनुमान मंदिर होते हुए स्नेह मिलन के पीछे भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर तक पहुंची तत्पश्चात सलका, भैयाथान,होते हुवे सूरजपुर पहुंच कर रात्रि को रुकेगी।।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!