
गालीबाज विधायक बने थप्पड़बाज, समिति अध्यक्ष के पुत्र को जड़ा थप्पड़, बंगाली समाज के कर्मचारी से भी की अभद्रता…
गालीबाज विधायक बने थप्पड़बाज, समिति अध्यक्ष के पुत्र को जड़ा थप्पड़, बंगाली समाज के कर्मचारी से भी की अभद्रता…
शाहकारी बैंक शाखा रामानुजगंज में बैंक स्टॉफ के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया निंदनीय कृत्य…
रामानुजगंज/मनोज यादव/ गालीबाज एवं धमकीबाज विधायक के नाम से प्रसिद्ध रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पति सिंह जी का एक और वीडियो सोशल मोडिया में वायरल हो रहा है जिसमें शाहकारी बैंक शाखा रामानुजगंज के स्टॉफ के साथ विधायक बृहस्पति सिंह जी थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं..
गौरतलब है कि शाहकारी बैंक में इस समय बोनस की राशि लेने किसानों का तांता लगा हुआ है, काफी ज्यादा भीड़ भाड़ होने के कारण बैंक प्रबंधन ने एक वैकल्पिक व्यवस्था निर्धारित कर लाइन के माध्यम से भुगतान करने की व्यवस्था बनाई थी, और क्रमबद्ध भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित भी हो रही थी, परंतु सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार बीते सोमवार दोपहर 1 बजे विधायक जी के किसी खास कार्यकर्ता को भुगतान पाने की जल्दी थी उसने लाइन तोड़ते हुए कैश काउंटर पर प्रवेश कर दिया और बैंक कर्मचारी से कहा कि विधायक जी बात करना चाहते हैं जिसपर काउंटर पर बैठे कैशियर ने प्रतिउत्तर दिया कि अभी भीड़ ज्यादा है बाद में बात करेंगे, विधायक जी को बस इतनी सी बात नागवार गुजरी और विधायक जी आग बबूला होकर बैंक पहुंच गए, गुस्से से तमतमाते विधायक ने बैंक पहुंचते ही पूछा की कॉल पे मेरे से बात करने से इनकार करने की हिम्मत किसमे हुई, उन्होंने बैंक स्टाफ को बाहर बुलाया और लगातार थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया, बताया जा रहा है मौके पर कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे, अंत मे विधायक जी के शुरक्षाकर्मी ने बीच बचाव करते हुए रोका अन्यथा बैंक के कर्मचारी और बुरी तरह जख्मी हो जाता, ये समस्त घटना बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई और किसी ने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर लिया, विधायक जी का यह थप्पड़ कांड वाला वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, ऑन ड्यूटी बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने पर लोगों ने इस घटना को निंदनीय घटना बताया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थप्पड़ खाने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भवँरमाल के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जिरमानी देवी महावीरगंज का पुत्र अरविंद सिंह उर्फ सोनू है, वही दूसरा व्यक्ति राजू पाल कैशियर को भी थप्पड़ जड़ा गया है, मैके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि विधायक जी ने कैशियर राजू पाल को जातिगत तरीके से इंगित करते हुए मां बहन की गाली देते हुए कहा कि बंगाली सब भाजपा के लोग हैं जिन्हें थप्पड़ से ही सुधार जाएगा, मजे की बात तो ये है कि बैंक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ते समय विधायक के साथ खड़ा शख्श जो कि विधायक जी का खास कार्यकर्ता है वह इस घटना के बाद बैंक में ड्रावल बांटता हुआ नजर आया जो चर्चा का विषय बना हुआ है, घटना के बाद तहसीलदार एवं एसडीएम सब मौके पर पहुंचकर मामले को ढांक तोप करने में जुट गए थे, परंतु घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की टीम वहां पहुंचकर पीड़ित कर्मचारियों से कुशल क्षेम जानने का प्रयास किया जा रहा था उस समय भी विधायक जी के गुर्गे भाजपा पदाधिकारी से बदतमीजी पर उतर आए थे, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने कहा था कि सत्ता का आतंक और दहशत विपक्ष के जुबान पर रोक नहीं लगा सकती भाजपा पीड़ित कर्मचारियों के साथ खड़ा है