ताजा ख़बरेंनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

BIG NEWS : G20 Summit पर ISIS की बुरी नजर, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा, बड़ी वारदात को देना चाहते है अंजाम

नई दिल्ली।  BIG NEWS : जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इसी महीने होने वाली जी-20 बैठक को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से आए कुछ कोडेड संदेशों और पकड़े गए अन्य मैसेज से पता चला है कि पाकिस्तान प्रशासन और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस (ISIS)  जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक के पहले और बड़ी वारदात करना चाहते हैं. अब इसके लिए उन्होंने इस बैठक में शामिल होने वाले वॉलिंटियर और भाग लेने वाले एनजीओ के लोगों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. इस जानकारी के तहत इन लोगों के नाम पते और फोटो भी मांगे गए हैं।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यह जानकारी जब पाकिस्तान पहुंच जाएगी तब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी यह तय करेगी कि वह उनमें से किस-किस वॉलिंटियर या एनजीओ के लोगों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं. साथ ही उन पर किस तरह से लालच या धमकी के जरिए प्रेशर डाला जा सकता है।
बड़ी वारदात करने की फिराक में आतंकी
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की कोशिश है कि उसे इस प्रोग्राम के शुरू होने के पहले से ही तमाम जानकारियां मिलती रहे कि किस तरह की तैयारी की जा रही है? कब कहां किस तरह के प्रोग्राम होने हैं? उन प्रोग्राम में कितने लोग आएंगे उस प्रोग्राम के पहले सुरक्षा ड्रिल किस तरह की जा रही है? इन तमाम  पुख्ता जानकारियों के मिलने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों की टीम को बड़ी वारदात करने के निर्देश देगी।
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!