
छत्तीसगढ़बलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
BREAKING NEWS – कांग्रेस को बड़ा झटका, रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र क्र. 07 डुमरपान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
BREAKING NEWS – कांग्रेस को बड़ा झटका, रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र क्र. 07 डुमरपान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
बलरामपुर//ब्यूरो रिपोर्ट// अनिल यादव :- रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरपान के निवासी राजाराम आयाम,राकेश आयाम ,राजू आयाम,ख़याली आयाम, शिवकुमार आयाम,जी कांग्रेस की कार्य काल से खीन होकर तथा भारतीय जानता पार्टी के नीति को देखकर तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता मा. श्री रामविचार नेताम जी के नेतृत्व एवं स्वभाव से खुश होकर भाजपा के दामन थामा।तथा
पचावल BDC श्री रामजीत सिंह जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री मा.श्री रामविचार नेताम जी ने अपने हथों से भाजपा के सिब्बल गमछा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किये।