छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

रेल यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ेगा पछताना, रेलवे ने रद्द की 17 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कामटी रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 22 से 25 जुलाई , 2023 तक किया जायेगा।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ये ट्रेन रहेंगी  रद्द 

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
02. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08. दिनांक 23 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
10. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
11. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
12. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
13. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
14. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
15. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16. दिनांक 22 से 25 जुलाई, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17. दिनांक 22 से 24 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!