
बतौली-अरदास कार्यक्रम का आयोजन
बतौली के अग्रसेन भवन में शुक्रवार 11 अगस्त को बतौली के श्याम प्रेमियों ने नगर वासियों के द्वारा अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया है।इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले श्याम कराने वाले श्याम हैं।
बतौली में पहली बार हो रहे अरदास कार्यक्रम में श्री श्याम भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
कलकत्ता के भजन प्रवाहक नितेश शर्मा गोलू,बिलासपुर के श्याम दीवाना ईशु,बिलासपुर की नेहा पांडेय और बतौली के प्रियांशु मिश्रा अपनी आवाज से भक्तों में शयम रस भरेंगे।
बतौली के अग्रसेन भवन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम होने से भक्तों में उत्साह और उल्लास का वातावरण है।शुक्रवार को दोपहर बाद 1:00 बजे दुर्गा पंडाल से निशान यात्रा निकाली जाएगी।निशान यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई अग्रसेन भवन पंहुचेगी।आयोजक मंडल के इस कार्यक्रम ने नगर वासियों में उत्साह और उल्लास का वातावरण है।












