
ग्राम ढोडरा,माहुलकोट डोगरीगुडा के झाकर कमल सिंह नेताम का आकस्मिक निधन।
खिरसिन्दुर नागेश /ग्राम ढोडरा माहुलकोट डोगरीगुडा के झाकर एवं ढोडरा के पुर्व सरपंच कमल सिंह नेताम के आज दिनांक 12/08/2023 को समय दो बजे बिसमकटक अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही लोगों के आंखों में नम। क्षेत्रफल के राजनेता ,समाजसेवी एवं ग्रामीण जनों ने श्रद्धांजलि देकर कहा की हमारे तीनों गांव के तेजस्वी जाकर, सभी के दिलों में राज करने वाले, हमें मार्गदर्शन देने वाले आज इस दुनिया में नहीं रहे हमें बहुत ही दुखद क्षति है।