
गुरजीभाटा (टी) में ग्राम स्तर पर बनाया गया यादव समाज की संगठन
प्रदेश खबर/रिखीराम नागेश /गरियाबंद:आज दिनांक 13/08/2023 दिन रविवार को ग्राम गुरजीभाटा में यादव समाज के द्वारा श्री शरद कुमार हंसराज के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई बैठक से पहले भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर बैठक को आगे बढ़ाई गई इस बैठक में गांव एवं समाज में एकता लाने व सामाजिक कार्यों में सुधार व समाज को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई एवं ग्राम स्तर पर नव संगठन का निर्माण किया गया इस नव संगठन में यादव समाज में 9 मांदी के यादव बंधु उपस्थित होकर संगठन के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें संगठन के संरक्षक श्री शरद कुमार हंसराज एवं त्रिलोचन हंसराज को मनोनीत किया गया तथा संयोजक के रूप में श्री ईश्वर सिंह यादव एवं श्री भुवन लाल बेमाल, अध्यक्ष श्री अशोक कुमार हंसराज,उपाध्यक्ष श्री कष्टीराम हंसराज,श्री हुकमत यादव ,सचिव अरविन्द कुमार हंसराज, सहसचिव श्री राजेन्द्र हंसराज, संगठन मंत्री श्री जयराम काण्ड, निरपाल नियाल, भोलाराम रोती,कोषाध्यक्ष श्री जगत राम हंसराज, मीडिया प्रभारी श्रीकान्त पूंजी,प्रचार प्रसार मंत्री श्री चैतन राम बछा, अमृतलाल हंसराज, मंच संचालक श्री कैलाश बेमाल, एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तुकाराम हंस, लछिंद्र हंस, गगरूराम पूंजी, हीरालाल हैरना, रघुनाथ पूंजी, मनोरंजन पूंजी, कविराम बाग, देवीसिंह बछा , चंडीराम हंस, तुलुराम बेमाल, गुनधर बछा,जुगेश्वर नियाल, रणजीत हंस, परमेश्वर पूंजी, नीलांबर हंस, जलंधर हंस, केदार हंस, नीलांबर गहिर, डीकचंद हंस, मेहतर हंस, प्रेमलाल बछा, बेनुराम हंस, दीपचंद पूंजी, परशुराम बेमाल, धर्मेश्वर हंसराज, दयानिधि हंसराज, खगेश्वर नियाल,खेमनिधि हंसराज, अन्तोराम हंसराज, चतुर्भुज हंसराज, टंकधर नियाल, दिनेश कुमार हंसराज, राजेन्द्र बेमाल, डिजेन्द्र पूंजी तपेश्वर यादव, गुनसागर यादव,रमेश हंसराज, जगदीश बेमाल, टीकचन्द बेमाल, खेत्रोराम बेमाल, जवाहरलाल हंसराज,देविसिंह हंसराज।