राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों में लोकप्रिय श्रमिक नेता सुरेंद्र कुमार पांडेय को कोयला उद्योग का सहमति मंत्री बनाए जाने पर श्रमिकों में जबरदस्त खुशी की लहर
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/कोयला उद्योग के क्षेत्र के श्रमिक नेता सुरेंद्र कुमार पांडे बनाए गए सहप्रभारी । मुख्य सदस्य एवं विकल्प वैकल्पिक सदस्यों की भी घोषणा की गई घोषणा।
जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने आज एक पत्र जारी करते हुए मजदूर नेता सुरेंद्र कुमार पांडेय को राष्ट्रीय कोयला उद्योग के लिए राष्ट्रीय सह प्रभारी की महती जिम्मेदारी सौंपी है। श्री पांडे वर्तमान में भी जेबीसीसीआई के सदस्य है इन्हें अतिरिक्त कोयला उद्योग में समाहित भारतीय मजदूर संघ की संगठनात्मक कार्यों में कोयला उद्योग प्रभारी के रखे लक्ष्य को गति देने के लिए श्री रेड्डी के कार्यों में सहयोग भी करेंगे। सुरेंद्र पांडे के पास वर्तमान में जेबीसीसीआई का एक लंबा अनुभव है । वेतन समझौता 7 ,8 ,9 में जेबीसीसीआई सदस्य के रूप में भी रह चुके है। 11वी वेतन समझौता जेबीसीसीआई की कसक समिति का भी भी वर्तमान में सदस्य है
*कोयला उद्योग के ये है मुख्य सदस्य*
कोयला उद्योग के मुख्य सदस्य के रूप में लक्ष्मी रेडी- प्रभारी, सुरेंद्र पांडेय- सह प्रभारी, सुधीर धुरडे- महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ से ,के पी गुप्ता महामंत्री धनबाद कालरी कर्मचारी संघ से,
*वैकल्पिक सदस्य के रूप में* मजहरूल हक अंसारी एसईसीएल, जयंत अमोले डब्ल्यूसीएल से, माधव नायक सिंगरौली कालरी से, अरुण प्रधान एमसीएल से चयनित किए गए है इस प्रकार नगर के दो श्रमिक नेताओं को इतने बड़े वह दा मिलने से कर्मचारियों में क्षेत्र के कर्मचारियों में प्रसंता देखी जा रही है प्रशंता देखी जा रही है।