
गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत ढोड़रा में हुआ राष्ट्रीय बजरंग दल का गठन
गरियाबंद : राष्ट्रीय बजरंग दल को मजबूत बनाने, सोए हुए हिंदू समाज को जगाने, बिखरे हुए हिंदू समाज को एकजुट करने सभी हिंदुओं के हृदय में हिंदूत्व एवं राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने के लिएके लिए गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के सबसे अंतिम छोर उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत ढोड़रा में राष्ट्रीय बजरंग दल का गठन किया गया।
: इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल गरियाबंद के जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों का बजरंग दल ढोड़रा के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रवेश द्वार से जय श्री राम के नारों के साथ आत्मीय स्वागत किया ।
: जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा ने राष्ट्रीय बजरंग दल को मजबूत बनाने के लिए दिशा निर्देश एवं हिंदू धर्म के प्रति सक्रियता धर्मांतरण लव जिहाद हिंदू बहन बेटियों की सुरक्षा लैंड जिहाद अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार एवं गो तस्करी को रोकने के लिए और उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने के एवं हिंदू समाज को जागरूक करने के लिए जोर दिया ।
ग्राम पंचायत ढोड़रा में हुए इस राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकारिणी गठन में ग्राम ढोड़रा के 80 युवाओं ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें जिला अध्यक्ष यशु शर्मा एवं संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सदस्यता पत्र प्रदान किया गया।
: जिला अध्यक्ष यशु शर्मा एवं संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय बजरंग दल ढोड़रा का कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमें भूपेंद्र कुमार साहू को नगर अध्यक्ष ,नवल किशोर मांझी को उपाध्यक्ष ,लोकेश कुमार नागेश को उपाध्यक्ष ,रविंद्र सिन्हा को नगर मंत्री, मोहन सोना को नगर महामंत्री चुना गया नवनियुक्त दायित्ववान पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष यशु शर्मा एवं सभी पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा के साथ नंद कुमार साहू जिला मंत्री ,अजय बघेल विंद्रानवागढ़ विधानसभा मंत्री ,दयाशंकर साहू विधानसभा अध्यक्ष, शेरा प्रधान जिला मंत्री, वंश राठौर, अरुण चौहान ,योगदास वैष्णव ,योगेश नायक, दीपक साहू, केशव कश्यप पदाधिकारी मौजूद रहे।
: राष्ट्रीय बजरंग दल ढोड़रा का कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमें गोपाल नागेश, चोलेश्वर नागेश ,लक्ष्मी नारायण सिंन्हा ,यशवंत सिन्हा, शोभाचंद साहू, डोलेश्वर नागेश, टीकम सिंन्हा, यशवंत नागेश, माधुरी शरण नागेश, सरोज नागेश ,झसकेतन सिन्हा, प्रमोद कुमार नागेश, योगेंद्र साहू, पूर्णानंद नागेश, लोकेंद्र नागेश ,योगेंद्र नागेश, रोहित सिन्हा ,प्रदीप नागेश, छगन सिन्हा ,डीलशन सिंन्हा, छगन नागेश,चेतन सिन्हा, प्रतीक नागेश, भोजराज सिंन्हा ,कुशल सिन्हा, नंद कुमार नागेश, जन्मेजय वैष्णव ,बैकुंठ नागेश, समेत ग्राम ढोड़रा के 80 युवाओं ने राष्ट्रीय बजरंग की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें ग्राम ढोड़रा के ग्रामवासी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।